पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सहारनपुर : शुक्रवार सुबह पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर डीआइजी व एसएसपी समेत अन्य अफसरों ने शहीद को श्

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 10:15 PM (IST)
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सहारनपुर : शुक्रवार सुबह पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर डीआइजी व एसएसपी समेत अन्य अफसरों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीदों को याद करते हुए जब डीआइजी ने मथुरा के शहीद एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी का नाम लिया तो स्वयं ही फफक-फफक कर रो पड़े, जिसके बाद माहौल बेहद भावपूर्ण हो गया। इस मौके पर शहीदों के परिजनों को भेंट स्वरूप शॉल भी दी।

सुबह साढ़े आठ बजे डीआइजी जितेंद्र कुमार शाही, एसएसपी मनोज तिवारी, एसपी सिटी संजय ¨सह, एसपी देहात जगदीश शर्मा व एसपी ट्रैफिक ओमवीर ¨सह समेत अन्य अधीनस्थ लाइन में शहीद स्थल पर पहुंचे। यहां सभी अफसरों ने बारी-बारी से शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सैल्यूट भी किया। इसके उपरांत डीआइजी शाही ने शहीदों को याद कर दो शब्द कहते हुए जैसे ही मथुरा के शहीद एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी व दारोगा संतोष यादव का नाम का जिक्र किया तो वह रो पड़े। बोले कि इन दोनों जांबाज अफसर के साहस को उन्होंने नजदीक से देखा है। इसके बाद वे कुछ भी बोल नहीं सके। इसके बाद लाइन में मौजूद शहीदों के परिजनों भी शॉल भेंट की।

chat bot
आपका साथी