मेला गुघाल में दौड़ा करंट, एक की मौत

सहारनपुर : ऐतिहासिक मेला गुघाल के सांस्कृतिक पंडाल में चल रही गुघाल नाइट में अचानक करंट दौड़ गया। करं

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 11:30 PM (IST)
मेला गुघाल में दौड़ा करंट, एक की मौत

सहारनपुर : ऐतिहासिक मेला गुघाल के सांस्कृतिक पंडाल में चल रही गुघाल नाइट में अचानक करंट दौड़ गया। करंट से अफरातफरी मची तो अफसरों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। करंट से एक युवक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा झुलस गए। पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए मेला आयोजक नगरायुक्त समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बुधवार रात सांस्कृतिक पंडाल में रंगारंग कार्यक्रम चल रहा था। दर्शकों से खचाखच भरे पंडाल में रात करीब साढ़े बारह बजे अचानक करंट दौड़ गया। पहली नजर में करंट से चिपके लोगों को देख सभी ने यह समझा कि वे डांस कर रहे हैं, मगर अगले ही क्षण सभी असलियत समझ गए। इंस्पेक्टर कुतुबशेर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी टीम की मदद से करंट से चिपके लोगों को बड़ी ही होशियारी से अलग किया। एक युवक के मुंह से झाग निकलने लगा, जिसे तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन ढोलीखाल निवासी इस्लाम के बेटे रहमान (25) की मौत हो चुकी थी। करंट से अनीस, संजू, इस्लाम तथा खालिद भी झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पंडाल में करंट की खबर सुनते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। कुछ को जिला अस्प्ताल में तैनात कर दिया गया। रहमान की मौत की खबर सुन ढोलीखाल के सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए, मगर पुलिस अफसरों ने सभी को समझा-बुझाकर शांत करवा दिया था। एसएसपी मनोज तिवारी ने बताया कि रहमान के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया था, जिसकी वजह से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार सुबह शव को सुपर्द-ए-खाक करवा दिया। उधर रहमान के पिता इस्लाम ने धारा 336, 337, 338 तथा 304-ए के तहत मेला आयोजक नगर आयुक्त ओपी वर्मा, अपर नगरायुक्त सच्चिदानंद, संयोजक नवाजिश खान तथा परवेज खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी