मुफ्त चिकित्सा शिविर में 400 मरीजों की जांच

देवबंद (सहारनपुर) : तैयब हास्पिटल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न रोगो

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 10:07 PM (IST)
मुफ्त चिकित्सा शिविर में 400 मरीजों की जांच

देवबंद (सहारनपुर) : तैयब हास्पिटल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न रोगों के 400 से अधिक मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाइयां दी गई।

रविवार को आयोजित हुए मेडिकल कैंप का उद्घाटन तैयब ट्रस्ट के ट्रस्टी नदीम अख्तर व अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान नदीम अख्तर ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही समय-समय पर हास्पिटल द्वारा कैंप का आयोजन किया जाता है। शिविर में डा. सत्यानंद साथी, डा. राहुल ¨सह, डा. श्वेता, डा. ग्रोवर छाबड़ा, डा. रितिका छाबड़ा, डा. सुहेल, हकीम आसिफ जलील, डा. नरेश कुमार ने गुर्दा रोग, सूजन, शुगर, ब्लड प्रेशर, खून की कमी की जांच, पथरी, जोड़ों व रीढ़ का दर्द, दांतों व स्किन के अलावा महिलाओं और बच्चों के विभिन्न रोगों की जांच कर दवाइयां दी। कैंप के आयोजन में मौलाना अनस खुर्शीद, डा. नवेद अख्तर, डा. मीरा जैम्स, परवेज, अंसार मसूदी, डा. शाहनवाज का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी