मासूम बच्ची को इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरा दलित समाज

देवबंद (सहारनपुर) : बरेली जिले के एक गांव में दलित समाज की 10 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म कर उसे

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 05:47 PM (IST)
मासूम बच्ची को इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरा दलित समाज

देवबंद (सहारनपुर) : बरेली जिले के एक गांव में दलित समाज की 10 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म कर उसे मार डालने की घटना से दलित समाज में बेहद गुस्सा है। दलित समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि देते हुए मासूम बच्ची के कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

डा. अंबेडकर बेरोजगार युवा समाज सुधार समिति के अध्यक्ष विपिन कुमार व सुशील जायसवाल के नेतृत्व में शनिवार को दलित समाज सड़कों पर उतर आया और प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, जहां एसडीएम की गैर मौजूदगी में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सीओ देवबंद को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि गत 29 जनवरी को बरेली जिले के नवाबगंज थानान्तर्गत आनंदपुर गांव में दलित समाज की 10 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म कर मार डाला गया। इस मामले में दोषियों के खिलाफ केवल खानापूर्ति की गई। कहा कि आजादी के 68 वर्ष बाद भी भारत में दलितों को हीनभावना से देखा जाता है। दलितों की मां-बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जाता है। कहा कि निर्भया कांड देशभर की सुखियों में छाया रहा क्योंकि उसका संबंध सवर्ण समाज से था, जबकि इस बच्ची के साथ हुई द¨रदगी को उजागर नहीं किया गया। भारत सरकार जब निर्भया के परिजनों को आर्थिक सहयोग और नौकरी दे सकती है तो दलित समाज की बच्ची के साथ घटी इस घटना में भी ऐसा ही होना चाहिए। ज्ञापन में आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की गुहार लगाई गई। चेतावनी दी गई कि यदि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो दलित समाज सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगा। इससे पूर्व शुक्रवार को रात में समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल मासूम बच्ची की आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सुमित कुमार, डा. अनुज कुमार, देव कुमार अंकित कुमार, वीरेंद्र ¨सह, कमल कुमार, सचिन, हिमांशु, सुभाष, पप्पू, प्रेमदास, महीपाल, नरेश कुमार व मुन्नालाल आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी