अल्लाह के मॉडल के माध्यम हज की ट्रे¨नग ली

देवबंद : शेखुल ¨हद हाल में चल रहे तीन दिवसीय हज ट्रे¨नग कैंप का आज समापन किया गया। इस दौरान दारुल उल

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 09:41 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 09:41 PM (IST)
अल्लाह के मॉडल के माध्यम हज की ट्रे¨नग ली

देवबंद : शेखुल ¨हद हाल में चल रहे तीन दिवसीय हज ट्रे¨नग कैंप का आज समापन किया गया। इस दौरान दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नौमानी ने कहा हैसियत होने के बावजूद भी हज न करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा बदनसीब है।

मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने कहा कि हाजी को अपना बाकी जीवन खुदा और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलकर गुजारना चाहिए हलाल और हराम के फर्क को समझना चाहिए हज पर जाने से पूर्व अपने सगे-सम्बन्धियो से कहा-सुना माफ कर देना चाहिए। दारूल उलूम के उस्ताद मौलाना कमरूद्दीन ने हज पर जाने वाले लोगों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि हज यात्रा पर जाने से पूर्व सभी को आत्म¨चतन करना चाहिए और खुदा की रजामंदी को अपना उद्देश्य बनाना चाहिए। उन्होनें आजमीन को बताया कि प्रत्येक हाजी के लिए जरूरी है तवाफ-ए-जियार। इससे पूर्व शिविर के अंतिम दिन खाना काबा, सफा मरवा व मकाम-ए-इब्राहीम के माडलों को सामने प्रशिक्षित उलेमा ने हज यात्रियों को ट्रे¨नग दी। शिविर संरक्षक मौलाना हसीब सिद्दीकी व संयोजक फेजी सिद्दीकी ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस कैंप में 157 हज यात्रियों ने ट्रे¨नग ली।

chat bot
आपका साथी