अनुसूचित जाति के शिक्षकों का शोषण रोका जाए

सहारनपुर : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत अनुसूचित जाति के शिक्षकों ने डीएम को ज्ञापन देक

By Edited By: Publish:Thu, 21 May 2015 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 10:51 PM (IST)
अनुसूचित जाति के शिक्षकों का शोषण रोका जाए

सहारनपुर : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत अनुसूचित जाति के शिक्षकों ने डीएम को ज्ञापन देकर उनका शोषण रोकने की मांग की है।

गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे शिक्षकों ने डीएम डा. इन्द्रवीर सिंह यादव को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति वर्ष-2005 में हुई थी। अक्टूबर-2008 में पदोन्नति का लाभ मिला। जून-2014 के शासनादेश के अनुपालन में संशोधित पुनरीक्षित पदोन्नति वेतनमान का लाभ सितंबर-2014 में दिया गया था लेकिन तीन माह बाद ही यह लाभ उनसे वापस ले लिया गया। विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। शिक्षकों ने डीएम से उनका शोषण रोकने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रविन्द्र कुमार, अरविंद कुमार, मेलाराम, बृजपाल सिंह, कुमेश पाल थे।

chat bot
आपका साथी