बच्चों संग अभिभावकों ने भी मचाई घूम

सहारनपुर : एक्मे ग्लोबल स्कूल के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम व बेबी-शो में बच्चों संग

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 10:41 PM (IST)
बच्चों संग अभिभावकों ने भी मचाई घूम

सहारनपुर : एक्मे ग्लोबल स्कूल के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम व बेबी-शो में बच्चों संग अभिभावकों ने भी भागीदारी कर धूम मचाई। साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।

कार्यक्रम के प्रथम भाग में चिकित्सकों के पैनल ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही हेल्थ कार्ड तैयार किया गया। साथ ही बच्चों की उचित देखभाल के टिप्स अभिभावकों को दिए। इसके बाद दिल्ली की नूरा नौशाद व एक्सीड के एक्सपर्ट ने बेबी-शो के दौरान गुड पैरेटिंग का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों को सर्वागींण विकास पर बल देने के अलावा अभिभावकों को भी बच्चों के प्रति जागरूक रखना है। बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 'बेटी पढ़ाओ' विषय पर नृत्य नाटिका का शानदार प्रदर्शन कर लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया। साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों में अभिभावकों का योगदान सराहनीय रहा। ग्रुप 'ए' में दीप बहल, मानवी सेतिया, अरहम उसमानी तथा ग्रुप 'बी' से लक्ष्य, अनुष्का व सत्यम की शानदार प्रस्तुतियों पर स्कूल सचिव जुबैर आलम ने पुरस्कृत किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के विजेता अब्दुल्ला खाबर, बरीन्दम सेतिया, मोहन गुप्ता व सोफिया रहे, जिन्हें रंगकर्मी जावेद खान सरोहा ने पुरस्कृत किया। संचालन कीर्ति धवन व कु. अवनीत कौर ने किया। इस दौरान अमीषा गौड़, अरशद उसमानी, दीपक अरोड़ा, शाहने आलम, रुचिता, आलिया, सायमा, जीमल, वैशाली, आरती, संतोष यादव, नंदिनी, सपना व शिल्पी आदि का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी