कड़ाके ठंड से आमजन ही नहीं जानवर भी हुए हलकान

सहारनपुर : कड़ाके ठंड ने मौसम को घेर लिया है। सुबह व शाम कोहरे की चादर ओढ़ कर आ रही है, जिससे आमजन ही

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 12:10 AM (IST)
कड़ाके ठंड से आमजन ही नहीं जानवर भी हुए हलकान

सहारनपुर : कड़ाके ठंड ने मौसम को घेर लिया है। सुबह व शाम कोहरे की चादर ओढ़ कर आ रही है, जिससे आमजन ही नहीं जानवर तक ठिठुरते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि अब तक कहीं प्रशासन की ओर से अलाव भी नहीं जलाए गए हैं।

इस बार दिसंबर के पहले सप्ताह तक सर्दी का मिजाज विगत सालों की तुलना में तीखा नहीं हुआ था। पांच दिन पहले बरसात के बाद सर्दी ने पांव पसार लिए। बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से लगने लगा था कि अब कड़ाके की ठंड ने धरती पर कदम रख दिए है। मंगलवार से लगातार क्षेत्र में कोहरे के साथ कड़ाके ठंड पड़ रही है। सुबह-शाम घना कोहरा आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं जानवर भी ठंड से अछूते नहीं रहे हैं। घरों के छतों पर उछल कूद मचाते बंदर अब ठंड के कारण लोगों की छतों पर सिकुड़ कर बैठे नजर आ रहे हैं। डीएम ने सर्दी की आमद को देखते हुए स्कूलों खुलने का समय बढ़ा दिया था, लेकिन बहुत से स्कूल अभी भी पुराने समय पर ही खुल रहे हैं, जिसके चलते बच्चे इस कड़ाके की ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचने को मजबूर है। प्रशासन ने भी कई दिन पहले अलाव जलाने के चिह्नित स्थानों की सूची जारी की थी लेकिन अभी तक कहीं अलाव जलता हुआ नहीं मिला।

chat bot
आपका साथी