थम नहीं रहा बुखार से मौतों का सिलसिला, दो मरे

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 10:27 PM (IST)
थम नहीं रहा बुखार से मौतों का सिलसिला, दो मरे

बेहट (सहारनपुर) : क्षेत्र में बुखार से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब तक 5 लोग इसकी भेंट चढ़ चुके हैं। मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला कस्साबान में भी एक व्यक्ति की बुखार से मौत हो गई। जबकि गांव अब्दुल्लापुर का एक युवक देहरादून अस्पताल में उपचार के दौरान डेंगू से मरा। गौरतलब है कि क्षेत्र में बुखार पूरी तरह पांव पसार चुका है। कई गांवों तो बुरी तरह चपेट में हैं। जहां सैकड़ों लोग वायर, टाइफाइड व मलेरिया से पीड़ित हैं। सोमवार तक क्षेत्र में इस जानलेवा बीमारी से 5 मौतें हो चुकी थीं। मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला कस्साबान निवासी तनवीर पुत्र इदरीश करीब 42 साल की भी बुखार से मौत हो गई। यह पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित था। उधर, गांव अब्दुल्लापुर में चार दिन पहले 18 वर्षीय जोनी पुत्र बिरमपाल को बुखार आया था। परिजन उसे अगले ही दिन देहरादून के एक अस्पताल में ले गए। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने डेंगू की पुष्टि की। अस्पताल में उपचार के दौरान जोनी की मंगलवार को मौत को गई।

chat bot
आपका साथी