निष्पक्ष चुनाव कराने को प्रभारी व सह प्रभारी बनाए

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 10:40 PM (IST)
निष्पक्ष चुनाव कराने को प्रभारी व सह प्रभारी बनाए

सहारनपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रवीर सिंह यादव ने सहारनपुर नगर विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रभारी व सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रवीर सिंह यादव ने सीडीओ मोनिका रानी को डाटा एंट्री, डाटा मांगना, डाटा चेकिंग, मतदानकर्मियों की नियुक्ति, माइक्रो आ‌र्ब्जवर की नियुक्ति, विश्लेषण, प्रशिक्षण व्यवस्था व वोटिंग मशीन प्रशिक्षण का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। रामनाथ गुप्ता, बीके सिंह व अमर जीत सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है। एडीएमएफ सैयद निजामुदीन को ईवीएम, भंडारण प्रभारी नियुक्त किया है। एसडीए उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह व नगर आयुक्त डा. नीरज शुक्ला तथा एसपी सिटी को आचार संहिता का अनुपालन, शिकायतों का निस्तारण प्रभारी नियुक्त किया है। एसओसी दीवान सिंह नेगी को प्रभारी अधिकारी निर्वाचन लेखन सामग्री व निर्वाचन सामग्री मतदान दिवस बनाया गया है। मुख्य कोषाधिकारी एके सिंह को व्यय अनुवीक्षण सेल का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन समेत 17 समितियों के प्रभारी अधिकारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति चुनाव के लिए की गई है।

जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये

सहारनपुर : जिला मजिस्ट्रेट इंद्रवीर सिंह यादव ने सहारनपुर उपचुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र को दस जोन में बांटा है। इसके लिए जोन एक कोतवाली मंडी में एसडीएम सदर भानू प्रताप यादव, जोन संख्या दो इस्लामिया इंटर कालेज में एसडीएम देवबंद आरके सिंह, जोन तीन जेवी जैन इंटर कालेज कलसिया रोड में एसडीएम नकुड़ हीरालाल यादव, जोन संख्या चार चौकी नवाबगंज में एसडीएम रामपुर रामप्रकाश, जोन पांच पूर्व माध्यमिक विद्यालय नुमाइश कैंप में एसडीएम बेहट शीतल प्रसाद गुप्ता, जोन 6 राजकीय इंटर कालेज नेहरू मार्किट में अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन सुधीर सिंह, जोन 7 थाना कुतुबशेर में लोनिवि के अधिशासी अभियंता वाईएन सक्सेना, जोन 8 बीबी हाई सैकेंडरी स्कूल में प्रभागीय वनाधिकारी राजाराम गौतम, जोन संख्या 9 जैन डिग्री कालेज में उप कृषि निदेशक अखिलेश चंद शर्मा, जोन संख्या 10 कोतवाली सदर बाजार में ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक दया शंकर तिवारी को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ज्वाइंट कमिश्नर विशेष अनुसंधान शाखा वाणिज्य कर विभाग प्रदीप कुमार सिंह व संयुक्त आयुक्त संयुक्त निबंधक सहकारिता एके सिंह को रिजर्व जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी