जगाधरी में हुए ट्रेन हादसे के कारण तीन ट्रेनें रद

By Edited By: Publish:Sun, 24 Nov 2013 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2013 10:12 PM (IST)
जगाधरी में हुए ट्रेन हादसे के कारण तीन ट्रेनें रद

सहारनपुर : हरियाणा के जगाधरी रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेन हादसे के कारण तीन पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा। साथ ही कई एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों देरी से रवाना हुई। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह जगाधरी रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाना था। ट्रेन जैसे ही चलने को हुई तो इंजन पटरी से उतर कर जमीन में जा धंसा तथा अप व डाउन रेल यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया।

ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया तथा रेल यातायात सुचारू करने के प्रयास शुरू कर दिए गए। इस दौरान हावड़ा से अमृतसर के बीच चलने वाली डुप्लीकेट हावड़ा एक्सप्रेस को सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 3 घंटे तक रोके रखा गया। यहीं नहीं कई पैसेंजर गाड़ियों को कैंसिल करना पड़ा है। स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी के मुताबिक गाड़ी संख्या 64501 कुरुक्षेत्र पैसेंजर, गाड़ी संख्या 64511 नागलडैम पैसेंजर, तथा गाड़ी संख्या 54506 अंबाला दिल्ली पैसेंजर को कैंसिल कर दिया गया। इसके अलावा जम्मू से दिल्ली के बीच चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस 2 घंटे, अंबाला दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटे जोधपुर एक्सप्रेस करीब 2 घंटे तथा सुपर फास्ट एक्सप्रेस करीब पौन घंटे देरी से रवाना हुई। रेल अधिकारियों के प्रयासों से सुबह साढ़े 9 बजे तक अंबाला मार्ग का रेल यातायात सुचारू हो गया था। उधर ट्रेनों के कैंसिल होने व देरी से चलने के कारण यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

---------------------

आनंद विहार जम्मू एक्सप्रेस अब सप्ताह में 5 दिन

सहारनपुर : दिल्ली के आनंद पर्वत जम्मू के बीच से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन अब सप्ताह में 5 दिन किया जायेगा। स्टेशन अधीक्षक एके त्यागी व सह अधीक्षक संजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि 25 नवंबर से 14 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 04051 व 52 आनंद विहार जम्मू एक्सप्रेस का संचालन अब सप्ताह में 5 दिन किया जायेगा। अप लाइन जम्मू की ओर यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को जायेगी। जबकि डाउन में वापसी मंगलवार बुधवार, शुक्रवार शनिवार व रविवार को होगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी