सभी करें यातायात के नियमों का पालन : कुंवर बृजेश

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। इसके अंर्तगत सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यशाला में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधिक डा. एस चन्नपा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 10:43 PM (IST)
सभी करें यातायात के नियमों का पालन : कुंवर बृजेश
सभी करें यातायात के नियमों का पालन : कुंवर बृजेश

सहारनपुर जेएनएन। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। इसके अंर्तगत सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यशाला में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधिक डा. एस चन्नपा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

जनमंच में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) कपिल देव सिंह ने कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा जनपदवासियों से अपील की कि यातायात के नियमों का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने विभिन्न स्कूलों के छात्रों एवं वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन की अपील की। उन्हें कहा कि वह संकल्प लें कि दोपहिया वाहन बिना हेलमेट के व चार पहिया वाहन बिना सीट बेल्ट के नहीं चलाएंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चन्नप्पा ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिता व्यक्त करते हुए सभी विभागों से अपील की कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जाएं तथा जनपद दुर्घटना के कारणों की समीक्षा करें। जिन स्थलों पर दुर्घटना की आशंका अधिक है, उनका विश्लेषण कर समन्वित रूप से कार्यवाही की जाए, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जाये। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिये परिवहन दिमाग द्वारा बनाए गए प्रचार वाहन का झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राधेश्याम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल आरपी मिश्रा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अजीत कुमार श्रीवास्तव, यात्री/मालकर अधिकारी खेमानन्द पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम नीरज सक्सेना, जगदीश प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण दूबे, यातायात प्रभारी पवन तोमर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी