किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने जलाई गन्ने की होली

सहकारी समितियों पर दलालों का बोलवाला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 11:18 PM (IST)
किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने जलाई गन्ने की होली
किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने जलाई गन्ने की होली

जागरण संवाददाता, मिलक : भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने लोहा पट्टी भोलानाथ में नेशनल हाईवे पर गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए गन्ने की होली जलाई। इस दौरान संघ के जिला मीडिया प्रभारी मुजीब कमाल ने कहा कि जनपद में राणा चीनी मिल करीमगंज पर 19 करोड़ 70 लाख तथा बिलासपुर चीनी मिल पर 10 करोड़ 57 लाख का गन्ना भुगतान बाकी है। जनपद का गन्ना रकवा 36000 हेक्टेयर से कम होकर 30000 हेक्टेयर रह गया है। किसानों का गन्ने की खेती से मोहभंग होता जा रहा है, जो अत्यधिक चिता का विषय है। प्रदेश सरकार द्वारा 450 रुपये प्रति क्विटल गन्ना समर्थन मूल्य घोषित कर देना चाहिए था। कहा कि जनपद में गन्ना कालाबाजारी चरम सीमा पर है। गन्ना मिलों में तथा सहकारी समितियों पर दलालों का बोलवाला है। गन्ना दलाल और माफिया किसानों का गन्ना औने-पौने दामों में खरीदकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। गन्ना माफिया एवं दलालों को गन्ना विभाग एवं चीनी मिल अधिकारियों तथा सहकारी समितियों के कर्मचारियों का संरक्षण प्राप्त है। सहकारी समितियों में आम किसान पर्ची न मिलने से चक्कर काटने को मजबूर हैं। उसे पर्ची नहीं मिल रही है और न ही उसका गन्ना तौल हो पा रहा है। छोटे व मध्यम किसानों का गन्ना खेतों में खड़ा है। वह आगामी रबी फसल की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। इसका फायदा उठाकर दलाल उनका शोषण कर रहे हैं। गन्ना विभाग तथा अन्य संबंधित कर्मचारियों के ढुलमुल रवैया के कारण जमीनी स्तर पर कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई है। केवल मात्र कागजी कार्रवाई और बयानबाजी से संबंधित विभाग वाहवाही लूट रहे हैं। गन्ना किसानों के प्रति प्रशासनिक निष्क्रियता अति निदनीय एवं चिताजनक है। कहा कि अगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो भारतीय किसान संघ पूरे जनपद में गन्ने से संबंधित विभागों पर तालाबंदी करेगा तथा कर्मचारियों को बंधक बनाकर धरना प्रदर्शन करेगा। गन्ना होली दहन तथा विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष आदेश शंखधार, रमेश गंगवार, जीशान, कमोद शर्मा, शावेज, तुलाराम, शानू, संजीव सक्सेना, प्रवेंद्र गंगवार, गुड्डू, ऋषि पाल, नासिर, कमाल, हरिनंदन मौर्य, जफर मियां, महेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे।

बिलासपुर में किसानों ने किया प्रदर्शन

बिलासपुर : रुद्र बिलास चीनी मिल में पिछले आठ दिनों से पेराई न होने के विरोध में किसानों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार दोपहर गन्ना समिति के चेयरमैन अमरजीत सिंह, सचिव सुगम बाबू किसानों के साथ रुद्र बिलास चीनी मिल पहुंचे। मिल के बंद होने के विरोध में किसानों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। चेयरमैन ने कहा कि मिल पिछले आठ दिन से बंद है। गन्ना किसानों एवं ट्रैक्टर ट्राली चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि मिल अब तक करीब 70 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई के बावजूद चीनी नहीं बन पाई है। कहा कि शासन ने जिस संस्था को चीनी बनाने का ठेका दिया है, उसके कर्मचारियों द्वारा चीनी नहीं बनाई जा रही है। उन्होंने समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है। उधर मिल के प्रधान प्रबंधक राजेश गुप्ता के मुताबिक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों की कमी के कारण मिल बार-बार बंद हो जाती है। इनके द्वारा साफ चीनी नहीं बनाई जा रही है। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने किसानों से मिल को सहयोग करने का आह्वान किया। संतोष सिंह सोखी, बलविन्द्र सिंह, गुरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, दलजीत सिंह, अमरीक सिंह, जसपाल सिंह, हरविन्द्र सिंह, सतनाम सिंह, उत्तम सिंह, गुरसेवक सिंह आदि मौजूद रहे।

स्वार : गांव समोदिया प्रथम सोकनपुर स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर दलालों एवं बिचौलियों का बोलवाला है। किसान मिलें चलने के बाद भी परेशान हैं। उनकी पर्चियां नहीं मिल पा रही हैं। दलाल पर्चियां पाने में सफल हो रहे हैं। किसान दलालों एवं बिचौलियों को औने-पौने दामों पर गन्ना बेचने को मजबूर हैं। किसानों का गन्ना केंद्रों पर नहीं तुल पा रहा है। दलाल एवं बिचौलिये मिल प्रबंध-तंत्र से साठगांठ कर पर्ची लेकर किसानों का गन्ना खरीद केंद्रों पर धड़ल्ले से तुलवा मोटा मुनाफा कमाकर अपनी जेबें भर रहे हैं। किसान गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना लेकर पहुंचते हैं। पर्ची न मिलने के कारण केंद्र पर तैनात तौलमेन किसानों का गन्ना दलालों के हाथ बिकवा देते हैं। किसान अपनी जमीन में गेहूं बोने के लिए मिल प्रबंध-तंत्र की ओर ताक रहा है। बुधवार को त्रिवेणी चीनी मिल के डीजीएम सतीश वालियान, सीनियर मैनेजर सतेन्द्र सिंह चौहान, सीओ विद्याकिशोर शर्मा ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया। केंद्र पर मौजूद दलाल एवं बिचौलिये घबरा गए। डीजीएम ने दलालों को फटकार लगाई। केंद्र पर दिखाई देने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद टीम ने कांटा-वाट आदि चेक किए। केंद्र पर बिना पर्ची के खड़ी गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को हटाने के साथ ही गड़बडी करने पर तौलमेन को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। केंद्र पर दलाल एवं बिचौलियों में हड़कंप मचा रहा।

chat bot
आपका साथी