लॉक डाउन का उल्लंघन,पत्नी व दो बच्चों संग बाइक पर जा रहे दंपति की बाइक सीज

सैदनगर जासं कोरोना वायरस महामारी को लेकर देश में जारी लॉकडाउन व धारा 144 का उ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 06:09 AM (IST)
लॉक डाउन का उल्लंघन,पत्नी व दो बच्चों संग बाइक पर जा रहे दंपति की बाइक सीज
लॉक डाउन का उल्लंघन,पत्नी व दो बच्चों संग बाइक पर जा रहे दंपति की बाइक सीज

सैदनगर, जासं : कोरोना वायरस महामारी को लेकर देश में जारी लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कहीं बाइक फर्राटे भर रही हैं तो कहीं लोग टोलियां बनाकर खड़े हुए हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। रविवार को अजीमनगर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मावी ने भ्रमण के दौरान बाइक पर जाते कई उल्लंघनकारियों को रोककर उनसे पूछताछ की। कई लोगों को फटकार लगाई। भ्रमण के दौरान थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से अजीमनगर पुलिस ने पांच बाइक के चालान व 14 बाइक सीज कीं। दो हजार रुपये का समन शुल्क भी वसूला गया। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दो बच्चों व पत्नी संग जा रहे हैं। बाइक सवार दंपती को भी नहीं बख्शा गया। उसकी बाइक को सीज कर उनको ई-रिक्शा से उनके गंतव्य तक पहुंचाया। वहीं थानाध्यक्ष ने अनावश्यक काम से घूम रहे लोगों से अपने घरों पर ही रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि बेवजह भीड़ एकत्र कर लॉकडाउन व राज्य में लगी धारा 144 का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी