गरीबों को विभिन्न संगठनों ने बांटे खाने के पैकेट और खाद्य सामग्री

महिला कल्याण समिति की ओर से गरीबों की मदद के लिए एक लाख रुपये दिए गए। इसके बाद ब्लाक चमरौआ में बीडीओ के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक भोजन के पैकेट वितरित कराए। इस मौके पर उपाध्यक्ष अंजू जैन सचिव सीमा जैन विजय दिवाकर मधु अग्रवाल आदि मौजूद रहीं। सिघ सेवक जत्था समिति व गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा प्रबंधक कमेटी एवं संगत के सहयोग से कंट्रोल रूम से मिली सूची के अनुसार शहर के विभिन्न मुहल्लों में गरीबों के घरों पर जाकर उन्हें भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इस मौके पर दर्शन सिंह खुराना भूपेंद्र सिंह महेंद्र सिंह गोल्डी पपिदर सिंह राधेश्याम अरोड़ा रविद्र सिंह टोनी जसमीत सिंह विक्की गुरदेव सिंह गुरेंदर सिंह महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। वीर खालसा सेवा समिति के सदस्यों ने कंट्रोल रूम से मिली सूची के आधार पर शहर में डूं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 11:40 PM (IST)
गरीबों को विभिन्न संगठनों ने बांटे खाने के पैकेट और खाद्य सामग्री
गरीबों को विभिन्न संगठनों ने बांटे खाने के पैकेट और खाद्य सामग्री

जागरण संवाददाता, रामपुर : महिला कल्याण समिति की ओर से गरीबों की मदद के लिए एक लाख रुपये दिए गए। इसके बाद ब्लाक चमरौआ में बीडीओ के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक भोजन के पैकेट वितरित कराए। इस मौके पर उपाध्यक्ष अंजू जैन, सचिव सीमा जैन, विजय दिवाकर, मधु अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।

सिघ सेवक जत्था समिति व गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा प्रबंधक कमेटी एवं संगत के सहयोग से कंट्रोल रूम से मिली सूची के अनुसार शहर के विभिन्न मुहल्लों में गरीबों के घरों पर जाकर उन्हें भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इस मौके पर दर्शन सिंह खुराना, भूपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह गोल्डी पपिदर सिंह, राधेश्याम अरोड़ा, रविद्र सिंह टोनी, जसमीत सिंह विक्की, गुरदेव सिंह, गुरेंदर सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

वीर खालसा सेवा समिति के सदस्यों ने कंट्रोल रूम से मिली सूची के आधार पर शहर में डूंगरपुर, आसरा कालोनी, काशीराम कालोनी, नानकार, अजीतपुर, विकास नगर आदि स्थानों पर जाकर गरीबों को भोजन के पैकेट व खाद्य सामग्री वितरित की। इस मौके पर निर्मल सिंह, अवतार सिंह, परमजीत सिंह, मनमीत सिंह, गुलशन अरोड़ा, सेवा सि,ह नारायण सिंह, सोनू, लखविदर, मुदित साहनी आदि मौजूद रहे

स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट की ओर से गरीबों को खाने के पैकेट और खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर चेयरमैन विनोद सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

श्री सनातन रामलीला कमेटी कोसी मंदिर मार्ग की ओर से शहर के विभिन्न मुहल्लों में जाकर गरीबों को खाना वितरित किया गया। इसमें अध्यक्ष शिव हरि गर्ग, हरीश चंद्र अग्रवाल, डॉ.अजय अग्रवाल, अरविद अग्रवाल, सुभाष चंद्र अग्रवाल, सुनील कुमार गोयल, वेद प्रकाश वर्मा, ईश्वर शरण अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।

अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा ने गरीबों को खादय सामग्री वितरित की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, नगर महामंत्री गौरव अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, अतुल गुप्ता, नीरज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

उधर किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन मुस्तफा हुसैन ने मुहल्ला छिपीयान एवं पक्का बाग में गरीबों को राशन सामग्री वितरित कर आर्थिक सहायता की। इस मौके पर महेश कुमार सागर, सुशील चौधरी, मीना सिंह आदि मौजद रहे।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से गरीबों में खाने के पैकेट वितरित किए गए। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष कपिल आर्य, जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विपुल गुप्ता, कमल रस्तोगी, नवीन भाटिया, मनोज रस्तोगी, निमिष रस्तोगी आदि मौजूद रहे। उधर मदद एक आस संस्था की ओर से भी गरीबों को भोजन वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी