वाल्मीकि शोभायात्रा में काली का अखाड़ा रहा आकर्षण

स्वार : वाल्मीकि जयंती पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने नगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। उद्घ्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 10:44 PM (IST)
वाल्मीकि शोभायात्रा में काली का अखाड़ा रहा आकर्षण
वाल्मीकि शोभायात्रा में काली का अखाड़ा रहा आकर्षण

स्वार : वाल्मीकि जयंती पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने नगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। उद्घाटन पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल कुमार ने किया। शोभायात्रा में काली का अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा।

बुधवार को मुहल्ला स्वार खास स्थित वाल्मीकि बस्ती से दोपहर दो बजे भावाधस कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि किसी एक जाति धर्म के नहीं अपितु सभी मानव जाति के लिए पूजनीय हैं।उनके द्वारा रचित रामायण विश्व धरोहर है, जो मानव जाति को प्रेम, भाई चारा, सदभावना की प्रेरणा देती है। यह मानव जीवन के आदर्शों का सार है। भावाधस के प्रदेश महामंत्री दीप ¨सह राही ने समाज से आह्वान किया कि वह जुआ, नशाखोरी से बचें और उनके बताए गए रास्ते पर चलकर अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण कराएं। शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। बाद में शोभायात्रा बड़ा शिव मंदिर से होती हुई मुख्य बाजार से होते हुए कोतवाली मार्ग, पंजाबी कालोनी, स्वार रामपुर बाजपुर मार्ग होती हुई साप्ताहिक बाजार स्थित वाल्मीकि बस्ती में समाप्त हुई। शोभायात्रा में वाल्मीकि जी का मंदिर, वाल्मीकि जी कमल के फूल से प्रकट होते हुए, लव कुश को झूला झुलाती सीता, तीरों की शैय्या पर लेटे भीष्म पितामह, पर्वत पर बैठे भगवान शंकर, कृष्ण की बांसुरी पर बैठी सरस्वती, हनुमान को बांधते लव कुश, नृत्य करते भगवान शंकर पार्वती की झांकियां और काली का अखाड़े ने लोगों का मनमोह लिया। शोभा यात्रा में भाजपा नेता अर्जुन शर्मा, शाह आलम खां, अमरनाथ वाल्मीकि, हज्जन, कैलाश एकलव्य, राजेश वाल्मीकि, गुड्डू भारती, सुनील, संजय राज, प्रेम सडाना, परवेश, राजेश चौधरी, सरन लाल, प्रमोद, विनोद, फिरोज, आनंद भारती सहित कोतवाल राजेश तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी