फर्राटे में उमेश व शिव बने विजेता

फर्राटे में उमेश व शिव बने विजेता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 10:31 PM (IST)
फर्राटे में उमेश व शिव बने विजेता
फर्राटे में उमेश व शिव बने विजेता

रामपुर : पुसवाड़ा के न्याय पंचायत स्तरीय खेलों में उमेश व शिव ने बाजी मारी। खेलो का प्रारंभ संकुल प्रभारी जय पाल सिंह द्वारा प्रार्थना सभा के साथ फीता काटकर किया गया। विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। 100 व 400 मीटर की रेस में जूनियर हाईस्कूल रुस्तमनगर के उमेश आगे रहे। पदमपुर के शिव कुमार व विशाल दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। खो व कबड्डी में छिद्दा वाला आगे रहा। बालिकाओं में रोशनी,जायरीन व गुलसब ने बाजी मारी। विजेता छात्रों-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान संकुल प्रभारी जयपाल सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सुखलाल सिंह, प्रदीप सिंह, अशोक कुमार, शकुन गुप्ता, पंकज गुप्ता, मनोज निमेष, मुकेश कुमार, सुरेंद्र गंगवार, जितेंद्र कुमार, देवराज सिंह, सुनील, पवन कुमार शर्मा, मगदूम मियां, राजकुमार दिवाकर, अरविद कुमार, नंद कुमार, मंगत राम आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी