पतंजलि द्वारा तीन दिवसीय योग का प्रशिक्षण

रामपुर: पतंजलि योगपीठ समिति हरिद्वार के द्वारा शहर के पतंजलि परिसर में युवाओं को प्रशिक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 08:58 PM (IST)
पतंजलि द्वारा तीन दिवसीय योग का प्रशिक्षण
पतंजलि द्वारा तीन दिवसीय योग का प्रशिक्षण

रामपुर: पतंजलि योगपीठ समिति हरिद्वार के द्वारा शहर के पतंजलि परिसर में युवाओं को प्रशिक्षण हेतु आवासीय शिविर सरस्वती शिशु मंदिर शिविर लाइन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी मुनीश चंद्र शर्मा ने कहा कि पतंजलि उन लोगों की आशा की किरण है जो असाहय रोग से पीड़ित हैं और भारतवर्ष के बड़े-बड़े चिकित्सालयों स निराश पा चुके है। पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित चिकित्सा पद्धति अपनाने से कई रोगियों को जीवनदान मिला हैं। पतंजलि द्वारा युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए संस्थान में अनेक योजना चलाई जा रही हैं। अनिल सिक्का ने बताया की युवाओं को रोजगार की दिशा में 27 जून तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर के निदेशक डॉ पीएन मेहरा ने बताया कि पूरे जिले मे सभी युवा इसमें भाग लेकर अपना भविष्य निर्माण के लिए शिक्षा ले सकेगे। इसको लेकर शहर में सोमवार को रामलीला मैदान में तीन दिवसीय योग शिक्षा का संचालन किया जाएगा। इस मौके पर ओमकार ¨सह, धनंजय कुमार, रवि मेहरा, अभिलाश मिश्र के साथ प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी