वकीलों का तहसीलदार के खिलाफ हंगामा

जागरण संवाददाता, टांडा : तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार तथा अड़ियल रवैये को लेकर बार एसो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 06:47 PM (IST)
वकीलों का तहसीलदार के खिलाफ हंगामा
वकीलों का तहसीलदार के खिलाफ हंगामा

जागरण संवाददाता, टांडा : तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार तथा अड़ियल रवैये को लेकर बार एसोसिएशन के वकीलों ने 15वें दिन हड़ताल पर रहते हुए तहसील में हंगामा किया। एसडीएम व तहसीलदार के चेम्बर में भी नारेबाजी की। तहसीलदार के स्थानांतरण तक न्यायिक कार्य न करने का निर्णय लिया।

तहसील सभागार में बार एसोसिएशन के वकीलों की बैठक हुई, जिसमें विगत दिन से तहसीलदार के खिलाफ चली आ रही सांकेतिक हड़ताल पर चर्चा की। तहसीलदार द्वारा अड़ियल रवैया अपनाने व लगातार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने पर रोष व्यक्त करते हुए हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया। उनका कहना था कि तहसीलदार को साक्ष्य देने के बाद भी बिना रुपये लिए किसी भी कार्य को करने को तैयार नहीं है। किसी भी कार्य में सुविधा शुल्क न मिलने पर सभी विधिक कार्यों को लंबित रखे हैं। तहसील कर्मियों को भी भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दे रखी है। सर्वसम्मति से तय किया कि तहसीलदार के स्थानांतरण के बिना तहसील के कार्य में सुधार नहीं होगा। वकील तहसीलदार के स्थानांतरण तक न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। उच्चाधिकारियों से मिलकर तहसीलदार के भ्रष्टाचार की शिकायत की जाएगी। इसके बाद बार एसोसिएशन के वकीलों ने एसडीएम व तहसीलदार कोर्ट में तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप ¨सह चौहान, अनिल भारद्वाज, राजकुमार चौहान, खुर्शीद अहमद, श्योराज ¨सह सैनी, पृथी सैनी, प्रेम ¨सह, गौरी शंकर वर्मा, फारूक सैफी, दिनेश कुमार, कुंवर पाल ¨सह, अब्दुल माजिद, रजीव, जय प्रकाश सैनी, राजेश सक्सेना, प्रमोद कुमार, सतपाल ¨सह, मुबशर अली, तौफीक हुसैन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी