नगर पालिका ने अभियान चला कर पकड़े दर्जन भर कुत्ते

जागरण संवाददाता टांडा आवारा कुत्तों द्वारा दो मासूमों सहित तीन लोगों को काटने की घटना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:39 PM (IST)
नगर पालिका ने अभियान चला कर पकड़े दर्जन भर कुत्ते
नगर पालिका ने अभियान चला कर पकड़े दर्जन भर कुत्ते

जागरण संवाददाता, टांडा : आवारा कुत्तों द्वारा दो मासूमों सहित तीन लोगों को काटने की घटना पर नगर पालिका ने त्वरित संज्ञान लिया है। इसको लेकर अभियान चलाते हुए पालिका कर्मियों ने एक दर्जन कुत्तों को कैटल कैचर गाड़ी से पकड़ लिया है,जिन्हें नसबंदी करवा कर छोड़ा जाएगा।

मुहल्ला आजादनगर में शुक्रवार को आवारा कुत्तों ने दो बच्चों सहित तीन को काटकर जख्मी कर दिया था। उनमें पांच साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे दिल्ली रेफर किया गया था। इस पर ईओ राजेश सिंह राना के नेतृत्व में कैटल कैचर टीम ने मुहल्ला आजादनगर व टंडोला में मुहिम चलाकर एक दर्जन से अधिक आवारा कुत्ते पकड़े। उन्हें वाहन में भर कर नगर पालिका के जलकल परिसर पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि उन सबकी नसबंदी करवा कर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के बाद छोड़ दिया जाएगा, जिससे उनकी वृद्धि पर अंकुश लग सकेगा। टीम में शरद सिंह, वीर सिंह, प्रमोद कुमार, देवीचरन, देवेश, लालमन आदि रहे।

chat bot
आपका साथी