वादकारियों को आपातकालीन स्थिति में मिलेगी चिकित्सा सुविधा

प्रशासनिक जज पंकज नकवी ने किया कचहरी परिसर में बनी इमरजेंसी क्लीनिक का उद्घाटन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 10:38 PM (IST)
वादकारियों को आपातकालीन स्थिति में मिलेगी चिकित्सा सुविधा
वादकारियों को आपातकालीन स्थिति में मिलेगी चिकित्सा सुविधा

जागरण संवाददाता, रामपुर : मुकदमों की पैरवी करने आने वाले वादकारियों को अब आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सुविधा भी मिल सकेगी। इसके लिए कचहरी परिसर में इमरजेंसी क्लीनिक खुल गया है। क्लीनिक पर सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक एक-एक चिकित्सक और फार्मासिस्ट तैनात रहेंगे। कचहरी में मुकदमों की पैरवी के लिए आने वाले वादकारी को यदि अचानक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है तो उसे यहां तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सकेगी। इस क्लीनिक का गुरुवार को प्रशासनिक जज पंकज नकवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रशासनिक जज यहां जिला जजी का निरीक्षण करने आए हैं। इस दौरान उन्होंने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की और मुकदमों की सुनवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा के साथ भी बैठक कर कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। बाद में बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं से भी मिले, जहां अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। प्रशासनिक जज द्वारा जिला जजी का निरीक्षण कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए हाईकोर्ट से एक टीम यहां आई हुई है। निरीक्षण कार्य 23 नवंबर तक चलेगा। इसी क्रम में गुरुवार को प्रशासनिक जज भी यहां पहुंचे। उन्होंने कचहरी परिसर में न्याय वाटिका के जीर्णोद्धार कार्य का भी उद्घाटन किया। यहां पौधरोपण भी किया। इस मौके पर जिला जज अलका श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला जज संजय कुमार सिंह, द्वितीय अपर जिला जज अरविद कुमार श्रीवास्तव आदि न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी