मशीन में डालते ही मिट जाएगा प्लास्टिक बोतल का अस्तित्व

रेडिको खेतान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के सौजन्य से शहर में दस लाख की लागत से लगीं दो मशीनें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 11:55 PM (IST)
मशीन में डालते ही मिट जाएगा प्लास्टिक बोतल का अस्तित्व
मशीन में डालते ही मिट जाएगा प्लास्टिक बोतल का अस्तित्व

जागरण संवाददाता, रामपुर : पानी पीने के बाद खाली प्लास्टिक की बोतलों को जहां-तहां फेंक दिया जाता है। इस तरह जमा होने वाला प्लास्टिक कचरा बड़ी समस्या बन जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली की जेलेनो कंपनी ने प्लास्टिक बोतल के डिस्पोजल को मशीन बनाई है। एक मशीन की कीमत पांच लाख रुपये है। रेडिको खेतान और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से रामपुर में दो मशीनें लगाई गई हैं। इन मशीनों में खाली बोतल डालने के बाद इनका अस्तित्व ही मिट जाएगा। शहर में ऐसी दो मशीनें लगाई गई हैं। इनका शुक्रवार को शुभारंभ कर जनता को समर्पित कर दिया गया। ये मशीनें कलेक्ट्रेट परिसर और जिला चिकित्सालय में लगाई गई है। कलेक्ट्रेट में लगी मशीन का उदघाटन जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा और रेडिको खेतान के डायरेक्टर केपी सिंह ने किया। उन्होंने मशीन में प्लास्टिक की खाली बोतलें डालकर उनका डिस्पोजल किया। जिलाधिकारी ने इसकी सराहना की। उन्होंने सभी से अपने जिले को स्वच्छ रखने की अपील की। जिलाधिकारी ने बताया कि प्लास्टिक वेस्ट को इस मशीन के माध्यम से क्रश किया जाएगा। बाद में क्रश किया मेटेरियल रिलायंस इंडस्ट्रीज दोबारा उपयोग में लाएगी। इस मौके पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी और नगर मजिस्ट्रेट एसके गुप्ता आदि मौजूद रहे। जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा और जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश मित्तल ने मशीन का शुभारंभ किया। रेडिको खेतान के डायरेक्टर केपी सिंह ने इसकी प्रक्रिया समझाई। कहा कि लोग मशीन में ही बोतल डालें, इसके लिए प्रेरित करने को मशीन से इनामी कूपन भी मिलेगा। प्रत्येक बोतल मशीन में डालने से पूर्व व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा। उसके पश्चात प्लास्टिक की पुरानी बोतल बिना कैप वाली मशीन में डालने पर क्रसिग आरम्भ हो जाएगी। इसके बाद एक कूपन निकलेगा, जिसके माध्यम से बोतल डालने वाले व्यक्ति को रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं रेडिको खेतान पुरस्कृत करेंगे। इस मौके पर रेडिको खेतान के आलोक अग्रवाल, महाप्रबंधक प्रशासन इंदरपाल सिंह, आरके शर्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केटिग हेड उत्सव साहनी, विनीत पांडेय, गीता शर्मा, अमरप्रीत सिंह, कमल अरोरा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी