साढ़े नौ बजे तक तहसील में नहीं आए फरियादी

जागरण टीम ने जगह-जगह तहसीलों में किया मुआयना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 11:08 PM (IST)
साढ़े नौ बजे तक तहसील में नहीं आए फरियादी
साढ़े नौ बजे तक तहसील में नहीं आए फरियादी

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : तहसील भवन में अधिकारी समय से कार्यालय में तो बैठ रहे हैं। सर्दी के चलते फरियादियों के न आने के कारण तहसील परिसर में सूना रहा। जैसे-जैसे सर्दी कम होने एवं धूप निकलने पर फरियादी तहसील पहुंचे और समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया। बुधवार सवेरे दैनिक जागरण की टीम द्वारा रियलिटी चेक की। सुबह साढ़े नौ बजे उपजिलाधिकारी डाक्टर राजेश कुमार अपने कार्यालय में फरियादियों के न आने के चलते तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह के साथ सरकारी कामकाज कर रहे थे। फरियादियों के न आने पर तहसील परिसर में सन्नाटा छाया था। तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह के मुताबिक सर्दी के मौसम के चलते उनके कार्यालय में बैठने का समय परिवर्तित कर दिया गया है। अब नौ बजे के स्थान पर सुबह साढ़े नौ बजे आफिस में बैठने का समय निर्धारित कर दिया गया है।

मिलक : तहसीलदार विमल कुमार शुक्ला समय पूर्व साढ़े आठ बजे अपने कार्यालय पहुंच गए। तहसीलदार अपने अधीनस्थों के साथ बैठकर सरकारी कामकाज निपटाते हुए मिले। वहीं एसडीएम डॉ. ज्योति गौतम सुबह नौ बजे अपने कार्यालय पहुंचीं। तहसीलदार के साथ अपने कार्यालय में फरियादियों के आने का इंतजार करने लगी। बुधवार को धूप निकलने के बावजूद भी फरियादी तहसील नहीं पहुंचे। सुबह साढ़े दस बजे के बाद फरियादियों का आना शुरू हुआ। फरियादियों ने एसडीएम और तहसीलदार से मिलकर अपनी समस्याएं बताईं। तहसीलदार ने बताया कि शासन द्वारा समय में बदलाव कर दिया गया है। अब फरियादियों से मिलने का समय सुबह नौ बजे के स्थान पर साढ़े नौ बजे कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। फरियादियों की संख्या कम होती है। जन समस्याएं लेकर आने वाले व्यक्तियों की समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है। समस्या से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी को निस्तारण के आदेश दिए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी