धूमधाम से शुरु हुआ महिला डिग्री कालेज का वार्षिक क्रीड़ा समारोह

धूमधाम से शुरु हुआ महिला डिग्री कालेज का वार्षिक क्रीड़ा समारोह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2019 06:07 AM (IST)
धूमधाम से शुरु हुआ महिला डिग्री कालेज का वार्षिक क्रीड़ा समारोह
धूमधाम से शुरु हुआ महिला डिग्री कालेज का वार्षिक क्रीड़ा समारोह

जागरण संवाददाता, रामपुर : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का मंगलवार को धूमधाम से शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि रजा डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ.पीके वाष्र्णेय ने क्रीड़ा ध्वजारोहण के बाद रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। क्रीड़ा समारोह की शुरुआत महाविद्यालय की छात्राओं ने मार्चपास्ट से की और मुख्य अतिथि को सलामी दी।

फिजीकल कालेज मैदान में पिछले वर्ष की क्रीड़ा चैंपियन आरती ने मशाल जलाकर दौड़ लगाई। इस दौरान 100 मीटर की हीट दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस मौके पर महिला डिग्री कालेज की प्राचार्या डॉ.रजनी रानी अग्रवाल ने कहा कि यह क्रीड़ा समारोह आपकी क्षमता, कौशल एवं प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। अत: छात्राएं इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। संचालन डॉ.इफ्तेखार अहमद सिद्दीकी ने किया।

रजा डिग्री कालेज के प्राचार्य ने कहा कि क्रीड़ा का महत्व विजय का नहीं भाग लेने का है। जीवन में महत्व सफलता का नहीं संघर्ष का है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ.सावंत सिंह, डॉ.जमील अहमद, महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ.नगेंद्र पाल, डॉ.सुनीता जायसवाल, डॉ.सवीहा परवीन, डॉ.अनीता राजनी, डॉ.मनोरमा चौहान आदि मौजूद रहे। एक दिन आगे बढ़ा रामपुर महोत्सव

रामपुर : जिलाधिकारी आन्जनये कुमार सिंह ने बताया कि अब रामपुर महोत्सव का उदघाटन 21 दिसंबर को होगा। पहले इसका उदघाटन 20 दिसंबर को होना था। राज्यपाल नहीं आएंगी रामपुर : जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 20 दिसंबर को रामपुर नहीं आएंगी। उनके आने की उम्मीद थी, अब उनका आने का कोई कार्यक्रम नहीं आया है।

chat bot
आपका साथी