उपचार के तरीके बताए

दढि़याल : दढि़याल स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय फत्तावाला में डेंगू दिवस पर डेंगू बुखार के उपचार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 08:28 PM (IST)
उपचार के तरीके बताए
उपचार के तरीके बताए

दढि़याल : दढि़याल स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय फत्तावाला में डेंगू दिवस पर डेंगू बुखार के उपचार व बचाब के तरीके बताए

न्याय पंचायत समन्वयक ममता गुप्ता ने प्रशिक्षण में कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए अपने आसपास के परिवेश को साफ रखें। कूलर पानी की टंकी पक्षियों व पशुओं के पानी का बर्तन, फ्रिज ट्रे, फूलदान टूटे हुए बर्तन को भी साफ रखें। घरों के आसपास पानी एकत्र न होने दें। एकत्र होने पर पानी में जला मोबिल या मिट्टी के तेल की कुछ बूंदे दाल दें और अपने शरीर को कपड़ों से ढक्कर रखें। सोते समय मच्छरदानी भी लगाएं। इस मौके पर प्रेम ¨सह चौहान ममता गुप्ता इंद्रेश चौहान सतेंद्र पाल रेखा विजयपाल आस्था बाल क्रष्ण नरेश कुमार, धर्मवीर ¨सह, प्रमोद कुमार, रूपवंत, वबीता, मनीषा, सुधीर कुमार, संजय कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।जासं

chat bot
आपका साथी