गणेश चतुर्थी पर निकाली झांकी

टांडा : गांव लाम्बा खेड़ा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर झांकी निकाली गई। झांकी पूरे गांव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 10:49 PM (IST)
गणेश चतुर्थी पर निकाली झांकी
गणेश चतुर्थी पर निकाली झांकी

टांडा : गांव लाम्बा खेड़ा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर झांकी निकाली गई। झांकी पूरे गांव में भ्रमण कर शिव मंदिर पर समाप्त हुई। इस बीच रास्तों में भक्तों ने झांकी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस अवसर पर राकेश कुमार जोशी, पप्पू चंद्रा, रवि जोशी, विशाल चंद्रा, राम ¨सह, मोहित सक्सेना, विपिन, प्रहलाद, राजकुमार आदि मौजूद रहे। जासं रविवार से होगा अखंड रामायण पाठ

स्वार : कोसी नदी पर हर वर्ष की भांति भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व रविवार से अखंड रामायण पाठ किया जाएगा।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर से सटे गांव फाजलपुर कोसी नदी के घाट पर 16 सितंबर दिन रविवार की शाम अखंड पाठ रामायण का आयोजन किया जाएगा।पाठ की समाप्ति पर 18 सितंबर दिन मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।बाबा वीरदास निर्माण ने बताया की कोसी नदी के घाट पर अखंड पाठ रामायण का पूजन मसवासी चैयरमेन हरिओम मौर्य, पूर्व विधानसभा भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी सैनी करेंगी। जासं

chat bot
आपका साथी