सप्ताह भर बाद खिली धूप तो बच्चे मैदानों में दिखे

सप्ताह भर बाद खिली धूप तो बचे मैदानों में दिखे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 05:07 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 05:07 PM (IST)
सप्ताह भर बाद खिली धूप तो बच्चे मैदानों में दिखे
सप्ताह भर बाद खिली धूप तो बच्चे मैदानों में दिखे

जागरण संवाददाता, रामपुर : काफी दिनों की ठिठुराती ठंड के बाद मंगलवार को निकले सूरज ने लोगों को काफी राहत प्रदान की। सर्दी से कंपकंपा रहे लोगों ने इस दौरान साफ आसमान के बीच धूप का भरपूर आनंद उठाया। मौसम सुहाना हुआ तो क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, सबके ही चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान कई दिनों से सूने पड़े बाजारों की रौनक भी वापस लौट आई। बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ने से गहमागहमी का माहौल रहा। वहीं पार्कों में भी रौनक दिखाई दी।

जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह तो कोहरे के साथ ही हुई, लेकिन दस बजे के बाद साफ आसमान के बीच सूरज अपने पूरे जुनून के साथ निकला। खिलखिलाती धूप को देख हर किसी के चेहरे पर रंगत आ गई। घरों में दुबके व अलाव सेंक रहे लोग धूप खिली देख खुशी से चहक उठे। वे आनन फानन में खिली धूप का आनंद लेने के लिए छत की ओर लपक लिए। जिले में कड़ाके की ठंड से हर कोई ठिठुरा-ठिठुरा सा था। कड़ाके की सर्दी ने सबका हाल बेहाल कर रखा था। मंगलवार की सुबह में खिली धूप ने सबके चेहरों की रंगत बदल डाली। दिन जैसे जैसे चढ़ता गया धूप और चटख होती रही। लोग धूप में बैठ कर शरीर की सिकाई करते रहे। उधर मौसम साफ होने से शहर के बाजारों में भी अच्छी खासी चहल पहल रही। पूरा दिन मौसम साफ रहने के कारण बाजारों की रौनक भी लौट आई। लोगों ने घरों से निकल कर खूब खरीदारी की। वहीं कुछ लोग परिवार संग होटलों व रेस्तराओं की ओर निकल पड़े। जहां उन्होंने खानपान का आनंद लिया। ग्राहकों के आने से दुकानदारों के चेहरे पर भी खुशी दिखाई दी। सुबह से ही खिली इस धूप ने बच्चों, बड़ों और बुजुर्गों को बड़ी राहत दी। उधर शहर के पार्कों में विशेष रौनक देखने को मिली। इन पार्कों में जहां बच्चों ने खिली धूप में खेलने का आनंद लिया, वहीं बुजुर्ग भी वहां धूप सेंकते दिखाई दिए। उधर कई दिनों से धूप न होने से परेशान महिलाओं ने धूप निकलते ही कपड़े सूखने को डाल दिए। कुछ महिलाओं ने अपना कामकाज निपटाकर खिली धूप में स्वेटरों की बुनाई भी की।

chat bot
आपका साथी