समर कैंप में दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

समर कैंप में दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रमों की धूम समर कैंप में बच्चों ने बढ़चढ़ लिया हिस्सा फोटो जागरण संवाददाता रामपुर परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रहीं। बच्चों ने समर कैंप में खूब मस्ती की। बेसिक शिक्षा के उत्थान एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। बच्चों को तंदरुस्त बनाने के लिए खेल खिलाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 10:25 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 10:25 PM (IST)
समर कैंप में दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
समर कैंप में दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

रामपुर : परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रहीं। बच्चों ने समर कैंप में खूब मस्ती की। बेसिक शिक्षा के उत्थान एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। बच्चों को तंदरुस्त बनाने के लिए खेल खिलाए जा रहे हैं।

इस बार निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप के दूसरे दिन बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ प्रतिभाग किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय समोदिया में बच्चों द्वारा लघुनाटिका एवं लोकगीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बच्चों के साथ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। दढि़याल एहतेमाली में योगा के साथ ही बच्चों को आउट डोर खेल खिलाए गए। धर्मपुर उत्तरी में बच्चों क्राफ्ट आर्ट के साथ ही सिलाई और कढ़ाई सिखाई गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या टांडा व मॉडल प्राथमिक विद्यालय टांडा में बच्चों नृत्य कर धमाल मचाया। गीत एवं संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गायन, डांस, प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर गेम आदि खिलाए गए। शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी बच्चों के साथ मौजमस्ती की। राकेश कुमार, इंद्रेश कुमार, राजीव सिंह, अरविद त्यागी, शरीफ अहमद रिजवी, सईद सागर, डा. राजवीर सिंह, नजाकत अली, परवेज खां, शबाना, मुस्तफा, सादिक अली, हिमदीप सिंह, नफासत अली आदि मौजूद रहे।दूसरी ओर सैदनगर ब्लाक के मॉडल प्राथमिक विद्यालय मिलक आरिफ, घाटमपुर व मॉडल प्राथमिक विद्यालय सींगनखेड़ा में व लालपुर कलां में समर कैंप लगा। इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों द्वारा बनाए गए क्राफ्ट को सराहा। दीपक पुंडीर, जमाल आरिफ, नूतन, नसरीन बी, मुजाहिद खां, अजहर अहमद, फिजा इस्लाम, चिरंजीव उर्फ गुड्डू, भारत सिंह, अजीत सिंह, संतोष प्रसाद, सत्यपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी