छात्रों ने राधा-कृष्ण की निकाली झांकी

विद्या इंटर कालेज में धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 11:35 PM (IST)
छात्रों ने राधा-कृष्ण की निकाली झांकी
छात्रों ने राधा-कृष्ण की निकाली झांकी

जागरण संवाददाता, मिलक : बिलासपुर मार्ग स्थित विद्या इंटर कालेज में विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया।

प्रबंधक लीलाधर गंगवार व उप प्रबंधक विनोद गंगवार और प्रधानाचार्य वीरेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। छात्राओं ने दहेज प्रथा, बेटी -बचाओ, बेटी-पढ़ाओ आदि कुरीतियों पर नाटक मंचन कर लोगों को संदेश दिए। विद्यालय के छात्रों ने राधा-कृष्ण की झांकी निकाली और कव्वाली प्रतियोगिता में एक से एक मशहूर कव्वाल की कव्वालियां को छात्रों ने गाया। कालेज की छात्राओं ने पंजाब के मशहूर गिद्दा डांस पर मनमोहक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के अंत में जूनियर कक्षाओं के छात्रों ने सीनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं को उपहार देकर विदाई दी। छात्र-छात्राओं ने विदाई समारोह के दौरान कालेज में व्यतीत किए अपने अनुभवों को मंच पर संबोधित कर एक-दूसरे से साझा किया।

कुलदीप कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, सुनील कुमार, लक्ष्मी नारायण, प्रमोद कुमार, विमल कांत, विनीता देवी, गायत्री देवी, ज्ञानवती, कुमारी प्रीति, विनीता देवी, प्रियंका कौर, पूजा देवी, नीतू आर्य, कुमारी रीना, कुमारी स्वाति, मीनू और कुमारी रेखा आदि अध्यापक व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह ने छात्रों से कहा कि संत रविदास भक्ति काल के महान निरंहकारी संत थे। निरंहकरिता का अर्थ होता है, स्वयं में स्थित होना। अर्थात बाहरी वस्तुओं से प्रभावित न होना। इसी गुण के कारण वह आज पूजनीय और वंदनीय हैं। कार्यक्रम में सुरेश गंगवार, डॉ. राजकुमार माहेश्वरी, संजय सिघल, राजीव सक्सेना कड़क, बाबूराम गंगवार, तुला राम गंगवार, हरिओम अग्रवाल, पवनेश माथुर, रामनरेश पांडे, विश्व दीपक शर्मा, महिमा शंकर पांडे, सत्य प्रकाश गंगवार, नरेंद्र गंगवार, प्रेमशंकर गंगवार, आशीष अग्रवाल, आभा शर्मा, मधु शर्मा, ढाकन लाल, मोहर सिंह, रुपेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

स्वार: शनिवार को मुहल्ला रसूलपुर नईबस्ती में जवाहर इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्यातिथि रईस अहमद ने फीता काटकर किया। छात्र-छात्राओं ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद नाटक, कव्वाली, भजन, देशभक्ति गीत, डांस आदि का कार्यक्रम हुआ। डांस में प्रथम पुरुस्कार कक्षा नौ की छात्रा खुशी, इल्मा, मंतशा, सामिया, साकिया व दितीय पुरुस्कार राष्ट्र के नाम एकता का संदेश के लिए कक्षा नौ के छात्र नावेद, अमरीश, अनिकेत, रेहान, विपिन, साहिल, सरफराज, खलील, फुरकान, तृतीय पुरुस्कार पढ़ो बेटियां-बढ़ो बेटियां नाटक के लिए कक्षा की आठ की छात्रा अरीवा, फीहा, खुशनुमा, जिकरा, मिस्वा ने प्राप्त किए। इससे पूर्व प्रबंधक तुफैल अहमद ने वर्ष 2019 की बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10-12 के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में अधिक से अधिक मेहनत करनी चाहिए। सांस्क्रतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम देखकर अभिभावकों व अन्य लोगों ने सराहना की। समाप्ति के बाद मुख्यातिथि रईस अहमद ने विजयी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया। कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। छात्र ही देश का भविष्य हैं। उप प्रबंधक अदनान रजा, प्रधानाचार्य सबीना बी, शबनम जहां, लालता प्रसाद, सुनीता, सादिया खान, सायमा, प्रवीण कुमार, मंसूर हैदर, फीजा, किशोर कुमार, आरजू, सीमा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी