हैंडपंप से दूषित पानी आने पर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

केमरी : मॉडल प्राथमिक विद्यालय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:27 PM (IST)
हैंडपंप से दूषित पानी आने पर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
हैंडपंप से दूषित पानी आने पर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

केमरी : मॉडल प्राथमिक विद्यालय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में

छात्र-छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को

छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर स्थित शौचालय मे व्याप्त गंदगी एवं हैंडपंप

से दूषित पानी आने को लेकर प्रदर्शन किया। बच्चों ने समस्याओं का शीघ्र

समाधान कराने की मांग की। प्राथमिक विद्यालय में लगभग 150 छात्र-छात्राएं

शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। विद्यालय इतना जर्जर है कि मां-बाप अपने बच्चों को

भेजने के लिए कतराते हैं। बरसात के दिनों में विद्यालय में पानी भर जाता है।

बच्चों का निकलना दुश्वार हो जाता है। काफी सालों से विद्यालय की दीवार

गिर गई है इसका निर्माण नहीं हो पा रहा है। शौचालय का इतना बुरा हाल है

कि कोई भी छात्र-छात्रा शौचालय में जाना पसंद नहीं करता है। विद्यालय परिसर

में गंदगी का अंबार लगा है। विद्यालय की बाउंड्री न होने के कारण

असामाजिक तत्व यहां पर बैठकर विद्यालय में जुआ खेलते हैं। विद्यालय को

नुकसान पहुंचाते हैं। 10 दिन पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ताला

तोड़कर चोरी हो गई थी। चोरों ने सारे अभिलेख तितर-बितर कर

दिए थे तथा विद्यालय की कुर्सियां तोड़कर फरार हो गए थे। सहायक

अध्यापक रानी ने थाना केमरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विद्यालय की वाउंड्रीबाल न

होने से लोगों ने गाड़ियां खड़ी करने का स्टैंड बना रखा है। दीवार क्षतिग्रस्त होने से पड़ोस के

लोगों ने विद्यालय को अपना आने-जाने का रास्ता बना रखा है। गंदगी के संबंध में प्राथमिक विद्यालय

की प्रधानाचार्य सुषमा रानी ने नगर पंचायत केमरी को पत्र शौचालय

में गंदगी और सफाई आदि को लेकर दिया था। आज तक नगर पंचायत में किसी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया।

इन समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में समीर

अहमद, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद अयान, मोहसिन खान, मोहम्मद अनस, माही, नूर

गुल, सबा, महक, सोफिया, शिफा, तान्या, सानिया, मौजम अली आदि छात्र

छात्राएं मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी