संविदा कर्मी दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर

रामपुर : सरकारी अस्पतालों में तैनात संविदा चिकित्सक, स्टाफ और कार्यालय कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। उन्होंने मांगों को पूरा न किए जाने तक हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:53 PM (IST)
संविदा कर्मी दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर
संविदा कर्मी दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर

रामपुर : सरकारी अस्पतालों में तैनात संविदा चिकित्सक, स्टाफ और कार्यालय कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। उन्होंने मांगों को पूरा न किए जाने तक हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर सभी सरकारी अस्पतालों और कार्यालयों में तैनात संविदा चिकित्सक और कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को वे सभी सीएमओ कार्यालय पर इकट्ठा हुए। यहां कार्यालय परिसर में दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि हमारी मांगें जायज हैं, जिन्हें अनदेखा किया जा रहा है। समान कार्य समान वेतन, मानव संसाधन नीति, आउट सोर्सिंग को समाप्त करने, सृजित पदों के सापेक्ष कार्यरत संविदा कर्मचारियों को समायोजन, वेतन विसंगति, मृतक आश्रित के परिवार को अनुकंपा के आधार पर नौकरी आदि हमारी मांगे हैं। बार-बार मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन पूरा नहीं किया जाता है। इस बार आर-पार की लड़ाई है। मांगें पूरी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान धरने पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक संजय कपूर भी पहुंचे। उन्हें भी हड़ताली कर्मचारियों ने ज्ञापन दिया। उधर, दो दिन की हड़ताल से सरकारी अस्पतालों में काम-काज प्रभावित होने लगा है। टीबी अस्पताल में दूसरे दिन भी किसी मरीज की जांच नहीं हो सकी। धरना देने वालों में डॉ. वीके शर्मा, डॉ. योगेश, मोहम्मद शुएब तुर्की, मोहम्मद तौसीफ, मथुरा ¨सह, जुबैर खां, डॉ. इदरीस, डॉ. रियाज, कल्पना गुप्ता, प्रीति चौधरी, राजकुमार, नेहा सक्सेना, मीना, मनीषा रस्तोगी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी