Rampur News: भड़काऊ भाषण मामले में Azam Khan के पक्ष में सपाइयों ने दी गवाही, अब 10 अक्‍टबूर के होगी सुनवाई

Case of inflammatory speech against Azam Khan आजम खां के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का यह मामला वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव का है। आजम पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़े थे। चुनाव प्रचार के दौरान उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हुए थे।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 07 Oct 2022 09:45 PM (IST) Updated:Fri, 07 Oct 2022 09:45 PM (IST)
Rampur News: भड़काऊ भाषण मामले में Azam Khan के पक्ष में सपाइयों ने दी गवाही, अब 10 अक्‍टबूर के होगी सुनवाई
Case of inflammatory speech against Azam Khan: आजम खां रामपुर शहर सीट से सपा के विधायक हैं। जागरण आर्काइव

रामपुर, जागरण संवाददाता। Case of inflammatory speech against Azam Khan:  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं शहर विधायक आजम खां (Azam Khan) के खिलाफ भड़काऊ भाषणबाजी (Case of inflammatory speech) मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई। आजम खां के पक्ष में पांच लोगों ने गवाही दी। गवाही देने वालों में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष बिलासपुर मोहम्मद हसन, नगर पंचायत अध्यक्ष शाहबाद शमा परवीन और सपा के टिकट पर विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी रहे अमरजीत सिंह शामिल रहे। अदालत अब 10 अक्टूबर को सुनवाई करेगी।

2019 लोकसभा चुनाव में पंजीकृत हुआ था अभियोग

आजम खां के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का यह मामला वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव का है। आजम खां पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़े थे। वह चुनाव जीत गए थे। चुनाव प्रचार के दौरान उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हुए थे। इसमें एक मामला भड़काऊ भाषणबाजी का मिलक कोतवाली में हुआ था। इसमें पुलिस ने विवेचना के बाद उनके खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। इसकी सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।

अभियोजन की ओर से पूरी हो चुकी है गवाही

इसमें अभियोजन की ओर से गवाही की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने अब आजम खां को अपने बचाव का अवसर दिया है, जिस पर आजम खां के अधिवक्ता ने बचाव में अपने गवाहों की सूची सौंपकर गवाही कराने का अनुरोध किया था। अदालत ने शुक्रवार को गवाहों को बुलाकर सुनवाई का समय दिया था। आजम खां के अधिवक्ता ने चार की गवाही करा दी है। अभी दो और गवाह पेश किए जाने हैं। अदालत ने सुनवाई के लिए 10 अक्टूबर नियत की है।

chat bot
आपका साथी