एसडीएम ने ओवरलोड ट्रक समेत सात बैलगाड़ियों के टायरों में किए पंक्चर

एसडीएम ने कोसी नदी घाट पर छापामार कार्रवाई कर ओवरलोड ट्रक पकड़ने के साथ ही सात बैलगाड़ियों के टायरों में पंक्चर किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 09:31 PM (IST)
एसडीएम ने ओवरलोड ट्रक समेत सात बैलगाड़ियों के टायरों में किए पंक्चर
एसडीएम ने ओवरलोड ट्रक समेत सात बैलगाड़ियों के टायरों में किए पंक्चर

रामपुर, जेएनएन। एसडीएम ने कोसी नदी घाट पर छापामार कार्रवाई कर ओवरलोड ट्रक पकड़ने के साथ ही सात बैलगाड़ियों के टायरों में पंक्चर किया। कार्रवाई से खनन के धंधेबाजों में हड़कंप मचा रहा।

गांव करीमपुर, अजीतपुर, घोसीपुरा पट्टीकलां, कुंदनपुर, चौहद्दा, बेलवाड़ा आदि कोसी नदी घाटों पर खनन का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नदी से खनन भरकर स्टोन क्रेशरों पर सप्लाई किया जा रहा है। मार्गों पर खनन से भरे वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। वाहनों से मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। कारोबारी खनन के धंधे को अंजाम देने के लिए राजस्व प्रशासन पर फायरिग करने के साथ ही जानलेवा हमला कर रहे हैं। मंगलवार सुबह एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता व तहसीलदार रणविजय सिंह राजस्व कर्मियों के साथ खनन के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए घाटों पर छापामार कार्रवाई कर रहे थे। अजीतपुर कोसी नदी घाट से खनन कर नदी किनारे लगे स्टोन क्रेशरों पर सप्लाई करने की सूचना पर एसडीएम ने सात बैलगाड़ियों को रोक लिया।चालक मौके से फरार हो गया। राजस्व कर्मियों ने खनन से भरी बैलगाड़ियों के टायरों में सूजे घोंप पंक्चर कर दिया। स्टोन क्रेशर से ओवरलोड खनन भरकर ले जा रहे ट्रक को रोक लिया और अभिलेख मांगे। चालक ने कोई अभिलेख नहीं दिखाए। एसडीएम ने ट्रक को कब्जे में कर मसवासी पुलिस को सौंप सीज करने की कार्रवाई की है। कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा है।

chat bot
आपका साथी