एसडीएम ने एसडीओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस

दैनिक जागरण की खबर पर मनमानी बिजली कटौती को लेकर एसडीएम ने एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दैनिक जागरण में नगर की बिजली आपूर्ति को लेकर प्रमुखता से खबर छपी थी। 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों की मनमानी उजागर की गई थी। कमर्चारी मनमानी करते हुए कभी भी शटडाउन कर देते हैं। कभी लो-वोल्टेज की समस्या तो कभी ओवरलोडिग के चलते लाइन में फाल्ट दिखाकर बिजली घंटों बंद रखते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 11:06 PM (IST)
एसडीएम ने एसडीओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस
एसडीएम ने एसडीओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस

टांडा,जासं : दैनिक जागरण की खबर पर मनमानी बिजली कटौती को लेकर एसडीएम ने एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दैनिक जागरण में नगर की बिजली आपूर्ति को लेकर प्रमुखता से खबर छपी थी। 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों की मनमानी उजागर की गई थी। कर्मचारी मनमानी करते हुए कभी भी शटडाउन कर देते हैं। कभी लो-वोल्टेज की समस्या तो कभी ओवरलोडिग के चलते लाइन में फाल्ट दिखाकर बिजली घंटों बंद रखते हैं। जानकारी की जाती है, तो टाल मटोल की जाती है। जो बिजली सप्लाई आती है। उसमें भी अक्सर लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। लगातार बिजली समस्या के चलते नगरवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में जब एसडीएम गौरव कुमार को अवगत कराया। उन्होंने एसडीओ को बिजली कटौती का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। वह कारण बताओ नोटिस का जवाब तलाशने में जुट गए हैं। जासं

chat bot
आपका साथी