सांसद आजम खां को समन जारी, सपा जिलाध्यक्ष के वारंट Rampur News

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हाजिर न होने पर अदालत ने सपा सांसद आजम खां को समन जारी किए हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 02:54 AM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 07:05 AM (IST)
सांसद आजम खां को समन जारी, सपा जिलाध्यक्ष के वारंट Rampur News
सांसद आजम खां को समन जारी, सपा जिलाध्यक्ष के वारंट Rampur News

रामपुर : आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हाजिर न होने पर अदालत ने सपा सांसद आजम खां को समन जारी किए हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद के साथ ही सपा जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार के खिलाफ स्वार कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि चुना प्रचार के लिए रोड शो की अनुमति ली गई थी। अनुमति में दिए गए समय से अधिक देर तक रोड शो निकाला गया और भड़काऊ भाषणबाजी की थी। पुलिस ने इन दोनों मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। अदालत ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए मुकदमे की सुनवाई शुरू कर दी। मंगलवार को दोनों मामलों में सुनवाई हुई। सहायक शासकीय अधिवक्ता रामौतार सैनी ने बताया कि देर तक रोड शो करने के मामले में सांसद को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे। कोर्ट ने अब उन्हें समन जारी किया है, जबकि इसी मामले में सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ जमानतीय वारंट जारी कर दिया है। इसके अलावा स्वार थाने में ही भड़काऊ भाषण देने के मामले में भी कोर्ट ने आजम खां को समन भेजा है। दोनों मामलों में अब 21 अक्तूबर को सुनवाई होगी।

नौ मुकदमों में आजम खां ने लगाई अग्रिम जमानत अर्जी

घोसियात यतीमखाना में मकान तोडऩे, मारपीट, लूटपाट, हत्या आदि गंभीर धाराओं में दर्ज नौ मुकदमों में भी सपा सांसद आजम खां ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। इन मामलों में उन्होंने अग्रिम जमानत अर्जी सेशन कोर्ट में लगाई है। सपा के खिलाफ 84 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें शहर कोतवाली क्षेत्र के यतीमखाना बस्ती के नौ बाङ्क्षशदों ने भी मुकदमे कराए हैं। इन मुकदमों में सांसद के अलावा उनके समर्थक कार्यकर्ता और पुलिस कर्मी भी आरोपित बनाए गए हैं। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी दलङ्क्षवदर ङ्क्षसह डंपी ने बताया कि सांसद की ओर से नौ मुकदमों में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। इन पर तीन अक्तूबर को सुनवाई होगी।

पूर्व सांसद जयाप्रदा को भी समन जारी

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अदालत ने पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को भी समन जारी किए हैं। लोकसभा चुनाव में जयाप्रदा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। प्रचार के दौरान स्वार कोतवाली में उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस मामले की जांच पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए मुकदमे की सुनवाई शुरू कर दी है। सहायक शासकीय अधिवक्ता रामौतार सैनी ने बताया कि कोर्ट ने पूर्व सांसद को समन भेजा है। इस मामले की सुनवाई 21 अक्तूबर को होगी।

chat bot
आपका साथी