जिलेभर में चला स्वच्छता अभियान

रामपुर। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर ¨सह के आदेश पर शनिवार को जिलेभर में स्वच्छता दिवस म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Feb 2018 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 24 Feb 2018 10:30 PM (IST)
जिलेभर में चला स्वच्छता अभियान
जिलेभर में चला स्वच्छता अभियान

रामपुर। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर ¨सह के आदेश पर शनिवार को जिलेभर में स्वच्छता दिवस मनाया गया। गांवों में ग्रामीणों ने तो सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों ने सफाई की। जिले के तमाम बेसिक स्कूलों में स्वच्छ रामपुर, सुंदर रामपुर विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई।

स्वार: उपजिलाधिकारी लालता प्रसाद शाक्य ने पालिका कर्मियों को साथ ले सफाई अभियान चलाया। वहीं एसडीएम ने गांव नानकार रानी पहुंच सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। गांव समोदिया, बथुआ खेड़ा, खेमपुर, शादीनगर, खेड़ा टांडा में प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी अरूण कुमार ने सफाई अभियान चलाने के साथ ही ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया। सड़क, नाली एवं कूड़ा निस्तारण के लिए जानकारी देने के साथ ही सफाई कर्मियों को सामूहिक रूप से सड़क एवं गलियों की सफाई की। एसडीएम ने सफाई के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सफाई पर विशेष ध्यान दें। गंदगी से ही संक्रामक बीमारियां होती हैं। सफाई बीमारी को दूर करने का अच्छा तरीका है। उन्होंने ग्रामीणों से गांव को स्वच्छ रखने की अपील की। रास्ते में बंधे पशुओं को तुरंत हटाए तथ पुन: ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को सड़क पर कूड़ा करकट न डालने की हिदायत दी। इस दौरान प्रधान कुमारी स्वाति, नसरीन जहां, इरफान, रामचंद्र, महिपाल, अखिलेश सैनी, तुलसी राम सैनी, पार्वती, रोशन लाल, अफसर, मुजम्मिल, यासीन, बाबू, नक्शे, उमराव, अंशु, मोहम्मद रिजवान आदि मौजूद रहे। टांडा में भी सफाई अभियान चलाया गया।

chat bot
आपका साथी