कोरोना से सेवानिवृत्त बैंक कर्मी समेत तीन की मौत, 116 नए संक्रमित मिले

रामपुर कोरोना संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 11:29 PM (IST)
कोरोना से सेवानिवृत्त बैंक कर्मी समेत तीन की मौत, 116 नए संक्रमित मिले
कोरोना से सेवानिवृत्त बैंक कर्मी समेत तीन की मौत, 116 नए संक्रमित मिले

रामपुर : कोरोना संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बुजुर्ग थे और सिविल लाइंस क्षेत्र के रहने वाले थे। दोनों का ही रुद्रपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इनमें एक 62 साल के थे और गुरुनानक रोड पर रहते थे। वह दो साल पहले ही प्रथमा बैंक से सेवानिवृत्त हुए थे। दूसरे बीपी कालोनी के 85 साल के बुजुर्ग थे। इसके अलावा मिलक के एक स्कूल में तैनात 45 वर्षीय शिक्षिका की भी कोरोना से मौत हुई है।

जिले में मंगलवार को आई रिपोर्ट में 116 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 55 पुराने मरीज ठीक हो गए हैं। जिले में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 885 हो गई है।

सीएमओ डा. संजीव यादव ने बताया कि जिन 116 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, उनमें आरटीपीसीआर में 67, एंटीजन में 41, प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में सात और ट्रूनेट में एक संक्रमित मिला है। संक्रमितों में गंज कोतवाली प्रभारी और सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी व उनका बेटा भी शामिल हैं, जबकि सिविल लाइंस कोतवाली, महिला थाना, पुलिस लाइन, बिलासपुर कोतवाली में भी पुलिस कर्मी संक्रमित मिले हैं। सीआरपीएफ के सीएमओ और अधिशासी अभियंता बिजली विभाग भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल, सीआरपीएफ, विकास भवन, एलआइसी, एक निजी अस्पताल, रजा डिग्री कालेज के कर्मचारी भी शामिल हैं। इन क्षेत्रों के रहने वाले हैं संक्रमित

रामनाथ कालोनी, शिवापुरम कालोनी, आर्दश कालोनी, पनवड़िया, आगापुर, तिलक नगर, विष्णु विहार, गली बैजनाथ, पहाड़ी गेट कांशीराम कालोनी, कैथ वाली मस्जिद, घेर मीरबाज खां, राजद्वारा, पुराना गंज, खारी कुआं, ग्राम पीपली नायक टांडा, गजरौला टांडा, चंदुपुरा टांडा, किरा शाहबाद, मानकपुर बंजरिया, धमोरा, कोयला भोट, मुंडी मिलक टांडा, ककरौआ, शिवबाग मंडी बिलासपुर, आनंदनगर बिलासपुर आदि में संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी