शिविर में बिजली अफसरों से अभद्रता, मुकदमा

विद्युत अधिकारियों के साथ अभद्रता करने पर रिपोर्ट दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 11:13 PM (IST)
शिविर में बिजली अफसरों से अभद्रता, मुकदमा
शिविर में बिजली अफसरों से अभद्रता, मुकदमा

शिविर में बिजली अफसरों से अभद्रता, मुकदमा

जेएनएन, रामपुर: बिलासपुर में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ वसूली शिविर के दौरान एक व्यक्ति द्वारा अभद्रता करने के मामले में अवर अभियंता रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। विभाग के अवर अभियंता ओंकार सिंह ने बताया कि छह अगस्त को गांव खौंदलपुर में अधिकारियों के आदेश पर बिजली चोरी के शमन शुल्क एवं राजस्व निर्धारण धनराशि उपभोक्ताओं से जमा कराने को वसूली शिविर लगाया गया था। मुहल्ला सोमवार की बाजार निवासी महेंद्र सिंह बिष्ट के विरुद्ध बिजली चोरी का निर्धारण व शमन शुल्क लंबित चला रहा था। इस दौरान शिविर में आकर महेंद्र सिंह बिष्ट ने एसडीओ संजय कुमार, जेई शील कुमार, संग्रह अमीन कौशल सक्सेना, राकेश गंगवार, कार्यकारी सहायक आशीष रस्तोगी आदि से अभद्र भाषा का प्रयोग कर देख लेने की धमकी दी और फरार हो गया। बाद में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। शिविर का सरकारी कार्य प्रभावित हो गया। प्रभारी निरीक्षक संजय प्रताप सिंह ने बताया कि अवर अभियंता की ओर से मुहल्ला सोमवार की बाजार निवासी महेंद्र सिंह बिष्ट के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

chat bot
आपका साथी