Rampur Crime : कार की मांग पूरी नहीं करने पर रिश्ता तोड़ा, पुलिस ने की यह कार्रवाई

ग्रामीण का कहना है कि उसकी पुत्री का विवाह थाना क्षेत्र के ग्राम सहविया निवासी दीपक के साथ तय हुआ था। रिश्ता तय होने के बाद टीके की रस्म में ही लड़की पक्ष ने पांच लाख रुपये नकद व दो लाख रुपये का अन्य सामान दिया था। इसी महीने बारात आनी थी। आरोप है कि अब दीपक और उसके परिवार वाले शादी करने को इन्कार कर रहे हैं।

By Sanjeev Sharma Edited By: Mohammed Ammar Publish:Sat, 04 May 2024 09:41 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2024 09:41 PM (IST)
Rampur Crime : कार की मांग पूरी नहीं करने पर रिश्ता तोड़ा, पुलिस ने की यह कार्रवाई
Rampur Crime : कार की मांग पूरी नहीं करने पर रिश्ता तोड़ा, पुलिस ने की यह कार्रवाई

संसू, जागरण पटवाई : थाने में क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई है। ग्रामीण का कहना है कि उसकी पुत्री का विवाह थाना क्षेत्र के ग्राम सहविया निवासी दीपक के साथ तय हुआ था। रिश्ता तय होने के बाद टीके की रस्म में ही लड़की पक्ष ने पांच लाख रुपये नकद व दो लाख रुपये का अन्य सामान दिया था। इसी महीने बारात आनी थी।

आरोप है कि अब दीपक और उसके परिवार वाले शादी करने को इन्कार कर रहे हैं। ग्रामीण ने बताया कि अब शादी में स्कार्पियों की मांग कर रहे हैं। इस शिकायत पर थाना पुलिस ने दीपक, नरेश समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

chat bot
आपका साथी