Rampur: जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में धूम्रपान करने वाले कर्मचारी की सेवा समाप्त, जानें क्या है मामला

Rampur डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के संज्ञान लेने के बाद पोस्टमार्टम हाउस में धूम्रपान करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। उसकी सेवा समाप्त कर दी है। उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराने की तैयारी है। जिला अस्पताल परिसर में ही पोस्टमार्टम हाउस बना है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 29 May 2023 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 29 May 2023 07:56 PM (IST)
Rampur: जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में धूम्रपान करने वाले कर्मचारी की सेवा समाप्त, जानें क्या है मामला
जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में धूम्रपान करने वाले कर्मचारी की सेवा समाप्त

जागरण संवाददाता, रामपुर : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के संज्ञान लेने के बाद पोस्टमार्टम हाउस में धूम्रपान करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। उसकी सेवा समाप्त कर दी है। उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराने की तैयारी है। जिला अस्पताल परिसर में ही पोस्टमार्टम हाउस बना है। यहां एक कर्मचारी का पिछले दिनों सिगरेट पीते वीडियो वायरल हो गया था।

डिप्टी सीएम ने संज्ञान लेते हुए सीएमओ को कार्रवाई के आदेश दिए थे। साथ ही अपने ट्विटर एकाउंट पर इसे पोस्ट किया था। डिप्टी सीएम के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके वर्मा को जांच सौंप दी। जांच पूरी होने से पहले ही कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी सिंह ने बताया कि आरोपित कर्मचारी शाहब पाशा है, जो बैंजना गांव का रहने वाला है। जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठेके पर है। लखनऊ की कंपनी का ठेका है। आरोपित कर्मचारी ठेका कंपनी की ओर से बतौर सुपरवाइजर तैनात था। उसके खिलाफ ठेका कंपनी से शिकायत की गई, जिसके बाद ठेका कंपनी ने उसकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं। अभी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी जाएगी। इसके लिए उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जांच रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी