रामपुर में युवती पर बाइक सवार युवकों ने फेंका तेजाब

जिले में एसिड अटैक का मामला सामने आया है। बाइक सवारों ने मौसी के घर से लौटती युवती को खींचकर ले जाने का प्रयास किया। असफल होने पर तेजाब फेंक दिया और भाग गए। पुलिस ने 24 घंटे बाद तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का मानना है कि युवती ने खुद ही कोई केमिकल पी लिया है। घटना अजीमनगर थाना क्षेत्र की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Nov 2020 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 15 Nov 2020 11:51 PM (IST)
रामपुर में युवती पर बाइक सवार युवकों ने फेंका तेजाब
रामपुर में युवती पर बाइक सवार युवकों ने फेंका तेजाब

रामपुर : जिले में एसिड अटैक का मामला सामने आया है। बाइक सवारों ने मौसी के घर से लौटती युवती को खींचकर ले जाने का प्रयास किया। असफल होने पर तेजाब फेंक दिया और भाग गए। पुलिस ने 24 घंटे बाद तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का मानना है कि युवती ने खुद ही कोई केमिकल पी लिया है। घटना अजीमनगर थाना क्षेत्र की है।

यहा के हरैटा गाव के युवक ने अजीमनगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उनकी बहन शनिवार शाम के समय अपनी मौसी के घर से वापस आ रही थी। रास्ते में गाव का तफसील बाइक पर अपने दो दोस्तों के साथ मिला। वह बहन का हाथ पकड़कर खींचने लगा। बहन ने शोर मचा दिया। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। स्वजन को आता देखकर तफसील ने बहन के ऊपर तेजाब फेंक दिया और अपने साथियों के साथ बाइक पर भाग गया। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। हालाकि तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है। युवती पर तेजाब फेंका गया था या फिर कुछ और केमिकल है। इसकी जाच के लिए नमूना प्रयोगशाला भेजा गया है। युवती के बयान दर्ज होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। एसिड अटैक का शिकार हुई युवती की दो माह बाद होनी है शादी

रामपुर : एसिड अटैक का शिकार हुई युवती की दो माह बाद शादी होनी है। इस घटना से अब स्वजनों को डर है कि कहीं युवक पक्ष शादी से इन्कार न कर दे। उधर, पुलिस पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध मान रही है। मुकदमे की रिपोर्ट 24 घंटे बाद दर्ज कराने को लेकर भी पुलिस शक जता रही है। पुलिस का मानना है कि स्वजनों ने रिपोर्ट में घटना गांव में शाम करीब सात बजे होना दिखाई है, जबकि घटना का कोई ग्रामीण गवाह नहीं है। युवती के भाई ने रिपोर्ट में खुद के सामने घटना होना दर्शाया है। यह भी चर्चा है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है। जिस युवक पर तेजाब फेंकने का आरोप है, वह पहले युवती के पड़ोस में ही रहता था। अब उसने गांव के बाहर की ओर घर बना लिया है। युवती आरोपित के साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन स्वजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। दो माह बाद शादी होनी थी। स्वजन शादी की तैयारियों में जुटे थे। शादी से पहले यह घटना हो गई। युवती की शादी गंज थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से तय हुई है। इससे नाराज होकर युवती ने खुद ही घर में रखा कोई कैमिकल पी लिया। अजीमनगर थाना प्रभारी रविद्र कुमार ने बताया कि रविवार शाम को स्वजनों ने तहरीर दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। युवती का अभी उपचार चल रहा है। उसकी हालत में सुधार होने पर पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी