खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के संबंध में सीडीओ ने दिए निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने जनपद में खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रयास किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 08:00 PM (IST)
खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के संबंध में सीडीओ ने दिए निर्देश
खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के संबंध में सीडीओ ने दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, रामपुर : मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने जनपद में खिलाड़ियों के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए कवायद शुरू की है। इसको लेकर उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक ली।

इस अवसर पर उन्होंने खेलों के प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार से जानकारी प्राप्त की। कहा कि क्रीड़ा स्टेडियम में नियमित रूप से साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए तथा खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए नियमानुसार शुल्क भी निर्धारित किया जाए, जिससे खेल उपकरणों का रखरखाव एवं अन्य जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। खेल दिवस के अवसर पर वर्चुअल तरीके से जनपद के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए भी विस्तृत रूपरेखा तैयार कराने के निर्देश जिला क्रीड़ा अधिकारी को दिए। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के क्षेत्र में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाए ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में प्रतिभाग करके बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इसके अलावा उन्होंने स्टेडियम में स्थापित जिम हॉल में एसी स्थापित कराने के भी निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी