वेब सीरीज तांडव का विरोध, पुलिस को दी तहरीर

रामपुर वेब सीरीज तांडव का जिले में भी विरोध शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:39 PM (IST)
वेब सीरीज तांडव का विरोध, पुलिस को दी तहरीर
वेब सीरीज तांडव का विरोध, पुलिस को दी तहरीर

रामपुर : वेब सीरीज तांडव का जिले में भी विरोध शुरू हो गया है। विश्व धर्मार्थ परिषद की ओर से फिल्म से आपत्तिजनक ²श्य हटाए जाने, निर्माता व कलाकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। इस संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपा और सिविल लाइंस कोतवाली में भी तहरीर दी।

परिषद के पदाधिकारी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र को सौंपा। बाद में सिविल लाइंस कोतवाली भी गए और वहां तहरीर दी। तहरीर में कहा कि वेब सीरीज तांडव में हिदू धर्म और देवी देवताओं का अपमान किया है। अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। इससे हिदू धर्म को मानने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके लिए फिल्म बनाने वालों और उसमें काम करने वाले कलाकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मौके पर परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा प्रकोष्ठ सुनील पांडेय, प्रदेश महासचिव नीरज गर्ग, प्रदेश सचिव तरुण श्रीवास्तव, पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी अंकित मिश्रा, जिला प्रभारी सुमित अरोरा, जिलाध्यक्ष लकी सिंह, रोहित राठौड़, अमित शर्मा, चिराग अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, सुशील शर्मा, अतिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे। फिल्म तांडव के प्रदर्शन पर लगाएं रोक

टांडा : श्री भोले भंडारी सेवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने वेब फिल्म तांडव में हिदू धर्म के खिलाफ दिखाए आपत्तिजनक सीन को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देकर फिल्म पर तुरंत रोक लगाने की मांग की।

एसडीएम निधि डोडवाल को दिए ज्ञापन में कार्यकर्ताओं का कहना है कि अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज की फिल्म तांडव में हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक सीन दिखाया गया है जिसमें भगवान शिव के रूप को बिगाड़ कर प्रदर्शित किया गया है। इससे सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है जिससे हिदू समाज आहत हुआ है। इसकी कड़े शब्दों में निदा की। उन्होंने मांग रखी कि फिल्म पर तुरंत रोक लगाने के साथ ही फिल्म बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री अश्विनी कुमार वर्मा, अध्यक्ष आशीष वर्मा, उपाध्यक्ष गौरव रुहेला, कोषाध्यक्ष रोविन रुहेला, मंत्री तरुण सैनी, गौरव वर्मा, रवि वर्मा, हैप्पी वर्मा, अतुल वर्मा, हरज्ञान सैनी, हिमांशु वर्मा, राम सिंह सैनी, सुनील सैनी, विपिन वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी