प्राइवेट बस ने दो साइकिल सवार को रौंदा, एक गंभीर

टेलर्स की दुकान पर खाना लेकर जा रहे साइकिल सवार दो युवकों को प्राइवेट बस ने रौंद दिया जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरा मामूली रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया है। मुहल्ला स्वार खास निवासी शाहिद हुसैन की मुहल्ला रसूलपुर में टेलर्स की दुकान है।मुहल्ला चक स्वार निवासी जावेद सुबहान दुकान पर टेलर्स का काम सीखते है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 05:24 PM (IST)
प्राइवेट बस ने दो साइकिल
सवार को रौंदा, एक गंभीर
प्राइवेट बस ने दो साइकिल सवार को रौंदा, एक गंभीर

जागरण संवाददाता, स्वार : टेलर्स की दुकान पर खाना लेकर जा रहे साइकिल सवार दो युवकों को प्राइवेट बस ने रौंद दिया, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मुहल्ला स्वार खास निवासी शाहिद हुसैन की मुहल्ला रसूलपुर में टेलर्स की दुकान है। मुहल्ला चक स्वार निवासी जावेद, सुबहान दुकान पर टेलर्स का काम सीखते है। शुक्रवार को दोनों साइकिल से सवार हो खाना खाने घर गए थे। वापस लौटते समय साइकिल सवार को नगर के मुख्य चौराहे पर बस अड्डे के निकट प्राइवेट बस ने रौंद दिया। दोनों बस के नीचे फंस गए। चीख पुकार मचा दी, जिस पर राहगीरों एवं दुकानदारों की भीड़ लग गई। जुमे की नमाज अदा करवा रहे सीओ ब्रहमपाल सिंह व एसएसआई विनोद कुमार पांडे  मौके पर पहुंचे।बस के नीचे फंसे युवकों को निकाल सीएचसी में भर्ती कराया। इस दौरान प्राइवेट बस का चालक बस का शीशा तोड़कर फरार हो गया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मामूली रूप से घायल का इलाज कर उसे घर भेज दिया। पुलिस ने प्राइवेट बस को कब्जे में लिया है। सीओ सीएचसी में डाले रहे डेरा

स्वार : शुक्रवार को सीओ ब्रहमपाल सिंह अड्डे वाली मस्जिद पर जुमे की नमाज अदा करवाने के लिए पुलिस बल के साथ तैनात थे। रामपुर बस अड्डे पर प्राइवेट बस खड़ी थी। सवारियां भर निर्धारित समय पर चालक बस को लेकर जाने लगा। इसी दौरान अचानक साइकिल पर सवार दो युवकों को बस ने टक्कर मार दी। मौके पर तैनात सीओ व एसएसआई विनोद कुमार पांडे ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। इलाज के दौरान सीओ ने सीएचसी में डेरा डाल दिया। कोतवाल सतेन्द्र कुमार सीएचसी पहुंचे।ज

chat bot
आपका साथी