चेकिग को गए बिजली कर्मियों व उपभोक्ता में मारपीट, एक घायल

देर रात बिजली चेकिग करने गई टीम का उपभोक्ताओं से विवाद हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई जिसमें एक उपभोक्ता घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 10:42 PM (IST)
चेकिग को गए बिजली कर्मियों व उपभोक्ता में मारपीट, एक घायल
चेकिग को गए बिजली कर्मियों व उपभोक्ता में मारपीट, एक घायल

जागरण संवाददाता, रामपुर : देर रात बिजली चेकिग करने गई टीम का उपभोक्ताओं से विवाद हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें एक उपभोक्ता घायल हो गया। उसने कर्मचारियों पर सिर में डंडा मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। वहीं अधिकारियों ने मारपीट की घटना से इन्कार किया है।

घटना डूंगरपुर बिजलीघर क्षेत्र की है। शनिवार रात करीब 11 बजे अवर अभियंता राहुल रंजन टीम के साथ चेकिग अभियान पर थे। उन्होंने तकिया मुबारकशाह मुहल्ले में चेकिग शुरू कर दी। रात में की जा रही चेकिग से वहां खलबली मच गई। मुहल्ले के लोगों ने घर के बाहर की लाइटें बंद कर दीं, जिससे वहां अंधेरा छा गया। इस दौरान टीम मुहल्ले में रहने वाले हमीद के घर पहुंच गई। उससे बिजली का बिल मांगा। उसने बताया कि उसने बिल जमा कर दिया है। वह रसीद लेने अंदर चला गया। लेकिन, काफी देर तक रसीद नहीं मिली। टीम रसीद दिखाने को कहने लगी। इसी बात पर दोनों में नोकझोंक होने लगी। हमीद का कहना है कि कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। उसके सिर में डंडा मारा, जिससे वह घायल हो गया। हंगामा होता देख मुहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। वे रात में चेकिग का विरोध जताने लगे। उनके तेवर देख टीम को वहां से चला जाना पड़ा। उधर घायल को जिला अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया। पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। गंज कोतवाली प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। अवर अभियंता राहुल रंजन ने बताया कि वह टीम के साथ चेकिग के लिए गए थे। वहां लोगों ने लाइट बंद कर अंधेरा कर दिया। इस बीच एक व्यक्ति छत से तार हटाते समय नीचे गिर गया, जिससे उसके चोट लग गई। उसके साथ किसी ने मारपीट नहीं की।

chat bot
आपका साथी