सड़क पर जलभराव से लोग परेशान

सड़क पर जलभराव से लोग परेशान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 11:25 PM (IST)
सड़क पर जलभराव से लोग परेशान
सड़क पर जलभराव से लोग परेशान

सैफनी, जासं : लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के कारण दनियापुर मार्ग की हालत काफी जर्जर है। मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से मार्ग तालाब में तब्दील हो गया। इससे लोगों को इधर से गुजरने में काफी दिक्कत हो रही है। कुछ लोग सड़क पर जलभराव को देखकर दूसरे मार्ग से गुजर रहे हैं, जो काफी लंबा पड़ता है। ग्रामीणों ने इस मार्ग को शीघ्र ठीक कराने की मांग की है।

लोनिवि के अंतर्गत आने वाला दनियापुर मार्ग काफी समय से जर्जर हालत में है। कस्बे में इस मार्ग के दोनों ओर कुछ दूर तक आबादी भी है। इसके बावजूद पानी के निकासी को कोई इंतजाम नहीं है, जिसके कारण हर समय इस मार्ग पर जलभराव रहता है। बरसात में यह मार्ग तालाब में तब्दील हो जाता है।, जिससे होकर गुजरने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग पर गोविद इंटर कॉलेज, भगत सिंह इंटर कॉलेज, शांति देवी कन्या जूनियर हाईस्कूल तथा प्राथमिक विद्यालय भी हैं, जिसके कारण इस रोड पर आवागमन काफी अधिक रहता है। लोगों ने मार्ग के दोनों ओर नाला बनवाने और सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी