हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही मिलेगी प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति

रेलगाड़ियों का संचालन शुरू होने के बाद नगर के जंक्शन पर भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 11:39 PM (IST)
हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही मिलेगी प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति
हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही मिलेगी प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति

रामपुर, जेएनएन। रेलगाड़ियों का संचालन शुरू होने के बाद नगर के जंक्शन पर भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परिसर को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। फिलहाल चार एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव यहां पर किया जाएगा। जिसको लेकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।

स्टेशन अधीक्षक आरडी मीना ने बताया कि सोमवार की रात से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। लखनऊ मेल, सत्याग्रह एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस व नैनी-देहरादून जन शताब्दी एक्सप्रेस को ही फिलहाल यहां रोका जाएगा। ये ट्रेनें अपने स्टेशनों से रवाना हो चुकी हैं। जो आधी रात के बाद से यहां पर अपने समय पर आना शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि उनके आने की शुरुआत रात में एक बजे के बाद से होगी। ये ट्रेनें पहले भी यहां रुकती थीं। अब इन्हें स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है। व्यवस्था को लेकर उन्होंने बताया कि टिकटों की बुकिग शुरू कर दी गई है। यात्रियों को ट्रेन के आने से पहले स्टेशन पर आना होगा। प्लेटफॉर्म पर कन्फर्म टिकट वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश से पहले गेट पर ही उन का नाम पता नोट कर उन की थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी। परिसर में सैनिटाइजिग मशीन लगा दी गई है। प्लेटफॉर्म पर आने से पहले यात्रियों को आपने हाथों को उस मशीन पर हाथों को सैनिटाइज करना होगा। इसके अलावा ट्रेन के प्लेटफॉर्म से जाने के बाद सारे कैंपस को पुन: सैनिटाइज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी