अब राशन की दुकानों पर भी जमा कर सकेंगे बिजली का बिल

किसी उपभोक्ता को बिल जमा करने में कोई परेशानी आती है तो वह बिजली घर आकर संपर्क कर सकता है। शीघ्र ही उसका समाधान कर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 05:11 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 05:11 PM (IST)
अब राशन की दुकानों पर भी जमा कर सकेंगे बिजली का बिल
अब राशन की दुकानों पर भी जमा कर सकेंगे बिजली का बिल

बिलासपुर, जासं : बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। वे अब स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के माध्यम से खाद्य एवं राशन की दुकानों तथा सहकारी समितियों पर अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं।

अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बिल जमा किए जाने की प्रक्रिया को आसान बनाया जा रहा है। उपभोक्ता अब अपने बिल को स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के माध्यम से खाद्य एवं राशन की दुकानों तथा सहकारी समितियों के माध्यम से भी जमा करा सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से आव्हान किया है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाते हुए अपना बिल समय से अदा कर दें। उपखंड अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि किसी उपभोक्ता को बिल जमा करने में कोई परेशानी आती है तो वह बिजली घर आकर संपर्क कर सकता है। शीघ्र ही उसका समाधान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी