अपना वोट जरूर डालें किसान : हसीब

जागरण संवाददाता रामपुर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यालय पर पंचायत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:21 AM (IST)
अपना वोट जरूर डालें किसान : हसीब
अपना वोट जरूर डालें किसान : हसीब

फोटो- 20

जागरण संवाददाता, रामपुर : भाकियू कार्यालय पर हुई पंचायत में जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने मतदान के दिन सभी से से अपने वोट का प्रयोग करने की अपील की। कहा कि एक-एक वोट बहुत कीमती होता है। आपका वोट आपका भाग्य लिखता है। इस दौरान जनपद के तेज तर्रार किसान नेता रहे हवीब अहमद की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला प्रवक्ता हरिओम रवि ने कहा कि उन्होंने संगठन को जिले में स्थापित करने के लिए किया गया उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। किसानों के लिए संघर्ष करने वाले नेताओं में उनका नाम हमेशा लिया जाता रहेगा।

पंचायत में किसानों के सामने आ रही परेशानियों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि शासन हो या प्रशासन किसानों की चिता किसी को नहीं रहती। कई बार तो अन्नदाता कहा जाने वाला किसान दाने-दाने को मोहताज रहता है। अब तक गन्ने की फसल का भुगतान किसानों को नहीं मिल पाया है। चीनी मिलों ने सरकार और कोर्ट सबके निर्देशों को उठाकर ताक पर रख दिया है। किसानों के आंदोलन करने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं की जाती। किसानों के ज्ञापन लेकर कूड़े के ढेर में डाल दिए जाते हैं। उनकी समस्याओं पर गंभीरता से काम नहीं किया जाता। इस अवसर पर दिनेश बाबू, छिद्दा, वीरेंद्र सिंह यादव, हसीन अहमद, मोहम्मद तालिब, फरजंद व इंतजार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी