सड़क किनारे मिली नवजात को शिशु सदन भेजा, एसओ पर होगी कार्रवाई

सड़क किनारे मिली नवजात को शिशु सदन भेजा एसओ पर होगी कार्रवाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 06:11 AM (IST)
सड़क किनारे मिली नवजात को शिशु सदन भेजा, एसओ पर होगी कार्रवाई
सड़क किनारे मिली नवजात को शिशु सदन भेजा, एसओ पर होगी कार्रवाई

बिलासपुर : अहरो-शीशगढ़ मार्ग पर मुबारकपुर के पास सड़क किनारे मिली बच्ची की कोविड-19 की जांच करवा कर बाल कल्याण समिति ने शिशु सदन भेज दिया हैं। समिति की जिला समन्वयक ने बताया कि पुलिस ने बच्ची को नियम विरुद्ध ढंग से एक दंपती को दे दिया था। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी को लिखा है।

सोमवार की सुबह यहां पर क्रॉसिग के पास मिटटी में नवजात बालिका दबी हुई मिली थी। पता चलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। सूचना पर कोतवाली प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उसे नगर के दंपति को सौंप दिया था। उधर जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर बाल कल्याण समिति की जिला समन्वयक नवनीत कौर टीम के सदस्य सुनील शर्मा के साथ कोतवाली पहुंच गई। जहां उन्होंने कोतवाल से वार्ता कर बच्ची के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला समन्वयक ने कहा कि पुलिस ने बच्ची को नियम विरुद्ध ढंग से एक परिवार को दे दिया था, जोकि गलत है। अब उसे कोविड-19 की जांच करवा कर शिशु सदन भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी